.

कमल हासन लड़ेंगे 2019 में लोकसभा का चुनाव, कार्यकर्ताओं से तैयारी में जुटने को कहा

कमल हासन ने कहा, निश्‍चित रूप से मैं आगामी लोकसभा का चुनाव लड़ूंगा. उन्‍होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आम चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया.

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Dec 2018, 01:47:52 PM (IST)

नई दिल्ली:

मक्‍कल निधि मैय्यम पार्टी के संस्‍थापक कमल हासन ने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. कमल हासन ने कहा, निश्‍चित रूप से मैं आगामी लोकसभा का चुनाव लड़ूंगा. उन्‍होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आम चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया. कमल हासन अपनी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए तमिलनाडु राज्‍य का दौरा कर रहे हैं. विधानसभा की 20 सीटों पर होने वाले उपचुनावों पर चुनाव लड़ने को लेकर कमल हासन ने अपनी स्‍थिति स्‍पष्‍ट नहीं की है. उन्होंने कहा, ‘ऐसी बातों पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. उन्‍होंने कहा, इस बारे में मीडिया के समक्ष बताया नहीं जा सकता.’ पिछले दिनों नवम्बर में आए चक्रवाती तूफान गज से प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे कमल हासन ने कहा था, ‘हम केवल वही करेंगे जो लोगों के लिए अच्छा है.’