.

बिना किसी नुकसान के गुजर गया 'नाडा चक्रवात '

तमिलनाडु में आने वाला निम्न दबाव के कारण चक्रवाती तूफान पहले से कमजोर हो गया।

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Dec 2016, 12:05:12 PM (IST)

नई दिल्ली:

तमिलनाडु में आने वाला निम्न दबाव के कारण चक्रवाती तूफान पहले से कमजोर हो गया। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात नागापट्टीनम और वेदारानयम के बीच टकराया।

मौसम अधिकारियों के अनुसार,' सुबह 5 बजे के करीब एक चक्रवाती तूफान तट से टकराया. हल्‍की भू धसान के अलावे कोई और नुकसान नहीं हुआ है।'

इसके प्रभाव की वजह से तमिलनाडु समेत आस पास के हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

Up to 4 cm rain received in Cuddalore, Nagapattinam and Puducherry. Chennai to receive light showers, says MeT department

— ANI (@ANI_news) December 2, 2016

तूफान को लेकर एनडीआरएफ की टीम ने तगड़ी तैयारी कर रखी है। संभावित प्रभावित क्षेत्र में एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गयी है।