.

ओडिशा: सीएम नवीन पटनायक ने बीजापुर विधानसभा सीट से दिया इस्तीफा, जानें क्यों

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने आज (रविवार) बीजापुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Jun 2019, 08:28:45 PM (IST)

highlights

  • सीएम नवीन पटनायक ने बीजापुर सीट से दिया इस्तीफा
  • विधानसभा चुनाव दो सीटों पर पटनायक ने लड़ा था
  • 29 मई को नवीन पटनायक ने लड़ा था चुनाव 

नई दिल्ली:

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने आज (रविवार) बीजापुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हिन्जिली सीट को बरकरार रखा है. नवीन पटनायक राज्य विधानसभा के चुनाव में दो सीटों बीजापुर और हिन्जिली से चुनाव लड़ा था और दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थी. बता दें कि नवीन पटनायक ने बुधवार (29मई) को लगातार पांचवी बार ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 20 मंत्रियों ने भी शपथ ली जिनके बीच विभागों का बंटवारा पटनायक ने कर दिया है.

इसे भी पढ़ें: शपथ ग्रहण के दौरान PM मोदी के सीने में मार देंगे गोली राजस्थान में मिला था ऐसा धमकी वाला पत्र, जानिए फिर क्या हुआ

मुख्यमंत्री ने गृह, सामान्य प्रशासन और जो विभाग किसी को नहीं दिए गए हैं, उन सभी को अपने पास रखा है. निरंजन पुजारी को वित्त एवं उत्पाद शुल्क मंत्रालय दिया गया है. विक्रम केशरी अरुखा के पास पहले की ही तरह वन, पर्यावरण एवं संसदीय कार्य मंत्रालय का प्रभार रहेगा.

प्रफुल कुमार मलिक को भी स्टील, खदान एवं वर्क्‍स विभाग का प्रभार फिर से सौंपा गया है. इसके अलावा वह गृह राज्य मंत्री भी बनाए गए हैं.

रनेंद्र प्रताप स्वेन को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री बनाया गया है जबकि पद्मनाभा बेहरा को नियोजन एवं कनवर्जेस, वाणिज्य एवं परिवहन मंत्रालय सौंपा गया है.

और पढ़ें: पूर्व कैबिनेट सचिव ने टूजी और कोयला ब्लॉक आवंटन की रिपोर्ट पर उठाए गंभीर सवाल, पढ़ें पूरी खबर

प्रताप जेना पंचायती राज, पेयजल, विधि, आवास एवं शहरी विकास तथा अरुण कुमार साहू कृषि, किसान सशक्तीकरण, मत्स्य, उच्च शिक्षा व पशु संसाधन मंत्री बनाए गए हैं. इसके अलावा और भी कई मंत्री हैं जिन्हें अलग-अलग पद दिए गए हैं.