.

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया

छत्तीसगढ़ में रविवार सुबह सुकमा जिले के नजदीक सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। एसटीएफ और डीआरजी की टीम ने नक्सलियों के खिलाफ एनकाउंटर ऑपरेशन को अंजाम दिया।

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Aug 2017, 01:20:53 PM (IST)

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ में रविवार सुबह सुकमा जिले के नजदीक सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। घटना सुकमा के किस्ताराम गांव की है, जहां स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की संयुक्त टीम ने साथ मिलकर नक्सलियों के खिलाफ एनकाउंटर ऑपरेशन को अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने कहा, 'एक पिस्टल, एक लोडेड बन्दूक और कई अन्य सामानों के साथ दो नक्सलियों के शव को बरामद किया गया है।'

देर रात से ही किस्ताराम इलाके में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन शुरु कर दिया था। रविवार सुबह नक्सलियों के तरफ से भी भारी गोलीबारी हुई है। हालांकि मुठभेड़ में किसी जवान के घायल होने की खबर नहीं आई है।

पूरी घटना की और जानकारी आनी अभी बाकी है।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, दो जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन अब भी जारी