.

अरुणाचल के छात्र के साथ हिंसा, मकान मालिक ने पीटा और जूते चटवाए

बंगलुरू में अरुणाचल प्रदेश के युवक के साथ उसके मकान मालिक ने अति असंवेशदनशील व्यवहार को अंजाम दिया है। रुणाचल प्रदेश के इस युवक को ज्यादा पानी बहाने पर मकान मालिक ने कथित तौर पर जमकर पीटा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Mar 2017, 04:38:10 PM (IST)

नई दिल्ली:

बंगलुरू में अरुणाचल प्रदेश के युवक के साथ उसके मकान मालिक ने अति असंवेशदनशील व्यवहार को अंजाम दिया है। रुणाचल प्रदेश के इस युवक को ज्यादा पानी बहाने पर मकान मालिक ने कथित तौर पर जमकर पीटा है। इसके अलावा कथित तौर पर मकानमालिक ने उससे जबरदस्ती जूते भी चटवाए और गंदी गालियां भी दी हैं।

युवक बंगलुरू के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में चौथे सेमेस्टर का छात्र है। घटना के बाद उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इलाके के डीसीपी एम बी बोरालिंगाइया ने कहा है, 'अरुणाचल प्रदेश के एक छात्र हिगीयो ग्यून्टे को पीटा गया. हालांकि पुलिस इस छात्र के उस दावे की तहकीकात कर रही है जिसमें कहा गया है कि उसे सिर्फ ज्यादा पानी बहाने की वजह से जूता चटवाया गया है।'

और पढ़ें: मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह से इस्तीफा देने को कहा

इस पूरे मामले पर गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने जांच के आदेश दिया है।

और पढ़ें: भारतीय कप्तान विराट कोहली का होली पर 'पशु प्रेम', जानवरों को परेशान न करने का दिया संदेश