.

त्रिपुरा के मंत्री सुदीप रॉय बर्मन को मंत्रिमंडल से किया बाहर

वह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, आईटी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और PWD (DWS) मंत्री थे

News Nation Bureau
| Edited By :
31 May 2019, 11:41:22 PM (IST)

नई दिल्ली:

त्रिपुरा के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हुआ है. मंत्री सुदीप रॉय बर्मन को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया है. वह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, आईटी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और PWD (DWS) मंत्री थे. अब यह मंत्रालय त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब के पास आ गया है. मुख्यमंत्री खुद इस मंत्रालय को चलाएंगे. 

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि भारत को बचाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव कौरवों और पांडवों के बीच लड़ाई बताई थी. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने विपक्ष को कौरव बताया था. आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को घेरते हुए बिप्लब देब ने कहा था कि हमें भारत को कौरवों से बचाने के लिए लड़ना होगा. यह देश की जनता और विपक्ष के बीच लड़ाई है.' गणतंत्र बचाओ रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री पद के लिए चुने जाएंगे. रैली में बिप्लब देब ने लोगों से मजबूर सरकार या मजबूत सरकार को चुनने की अपील की थी. विपक्ष पर निशाना साधते हुए बिप्लब देब ने कहा था कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं. पुराने अनुभवों को हमने देखा है कि गठबंधन की सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाती.