.

नागालैंड में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में असम राइफल्स के दो जवान शहीद

सर्च ऑपरेशन जारी, मुख्यमंत्री नीफियू रियो ने जवानों की मौत पर दुख व्यक्त किया

News Nation Bureau
| Edited By :
26 May 2019, 12:12:06 AM (IST)

नई दिल्ली:

नागालैंड की राजधानी कोहिमा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए. वहीं चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. यह मुठभेड़ भारत-म्यांमार सीमा पर हुई. हुई मुठभेड़ पर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री नीफियू रियो ने कहा कि जिसने भी ऐसा किया है उसको छोड़ा नहीं जाएगा.

आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. सर्च ऑपरेशन चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमें अभी तक इसका विवरण नहीं मिला है. जवानों की मौत पर उन्होंने दुख व्यक्त किया. शहीद के परिवार को हरसंभव मदद की जाएगी. वहीं बताया जाता है कि आंतकवादी पहले से ही धात लगाकर बैठे थे और जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. आतंकवादियों से डटकर मुकाबला किया.