.

असम में सभी 126 विधानसभा क्षेत्रों की मसौदा मतदाता सूचियां प्रकाशित

असम में 126 विधानसभा क्षेत्रों की मसौदा मतदाता सूचियां प्रकाशित की गईं, जिनमें 1.7 लाख नए मतदाताओं समेत 2.24 करोड़ मतदाता शामिल हैं.

Bhasha
| Edited By :
19 Nov 2020, 01:46:23 AM (IST)

गुवाहाटी:

असम में 126 विधानसभा क्षेत्रों की मसौदा मतदाता सूचियां प्रकाशित की गईं, जिनमें 1.7 लाख नए मतदाताओं समेत 2.24 करोड़ मतदाता शामिल हैं. असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नितिन खड़े ने कहा कि एक जनवरी 2021 को योग्यता तिथि मानकर ये सूचियां जारी की गई हैं. असम की 126 सदस्यीय विधानसभा का चुनाव अगले साल मार्च-अप्रैल में होने की उम्मीद है. अधिकारी ने कहा, ‘‘वे भारतीय नागरिक जो 01.01.2021 तक 18 साल के हो जाएंगे. वे मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण करा सकते हैं.'' एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुधवार को जारी मसौदा सूचियों में कुल 2,24,39,522 लोगों के नाम शामिल हैं, जिनमें 1,10,13,774 महिलाएं हैं.