.

सावधान! पुणे में सड़क पर लगे टायर किलर्स, रॉंग साइड से आए तो होंगे परेशान

इस अनोखे कदम को उठाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि किसी दुर्घटना की स्थिति में टायर कीलर्स लोगों की जान भी ले सकते हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
31 Mar 2018, 07:24:44 PM (IST)

पुणे:

महाराष्ट्र के पुणे में अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं है। पुलिस और परिवहन विभाग ने ऐसे लोगों के लिए एक अनोखा इंतजाम किया है। पुणे में गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के लिए एक सड़क पर 'टायर किलर्स' लगाए गए हैं।

टायर कीलर्स की खासियत

पुणे के अमानोरा पार्क टाउन इलाके में लगाए गए इन टायर किलर्स की खासियत है कि यह सही दिशा से आने वाले वाहनों के लिए स्पीड ब्रेकर का काम करेगा, लेकिन गलत दिशा से आने वाली गाड़ियों के पहिए इस पर पड़ते ही पंक्चर हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: SpaceX ने 10 उपग्रह छोड़े, मगर नोज कोन दुर्घटनाग्रस्त

हालांकि, इस अनोखे कदम को उठाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि किसी दुर्घटना की स्थिति में टायर कीलर्स लोगों की जान भी ले सकते हैं। ऐसे में परिवहन विभाग को किसी दूसरे विकल्प के बारे में सोचना चाहिए।

ये भी पढ़ें: देर रात तक करते हैं पढ़ाई तो एग्जाम में आ सकते हैं खराब मार्क्स!