.

शिवसेना ने मुखपत्र में छापा विवादित कार्टून, सामना कार्यालय पर हमला

नवी मुंबई में मंगलवार को शिवसेना के मुखपत्र सामना के कार्यालय पर मराठा आंदोलनकारियों ने पथराव किया। पथराव से कार्यालय की कांच को नुकसान पहुंचा है। इससे पहले शिवसेना ने सामना में कार्टून बनाकर शांतिपूर्ण आंदोलन पर तंज कसा था। माना जा रहा है कि इसी की प्रतिक्रिया में मराठा आंदोलनकारियों ने इसे अंजाम दिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Sep 2016, 08:21:42 AM (IST)

मुंबई:

नवी मुंबई में मंगलवार को शिवसेना के मुखपत्र सामना के कार्यालय पर मराठा आंदोलनकारियों ने पथराव किया। पथराव से कार्यालय की कांच को नुकसान पहुंचा है। इससे पहले शिवसेना ने सामना में कार्टून बनाकर शांतिपूर्ण आंदोलन पर तंज कसा था। माना जा रहा है कि इसी की प्रतिक्रिया में मराठा आंदोलनकारियों ने इसे अंजाम दिया है।

दूसरी ओर ठाणे में सामना के ही दूसरे कार्यालय के दरवाजे पर स्याही फेंकी गई। दोनों स्थानों पर पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए हैं। पुलिस के अनुसार मराठा समर्थक सामाजिक संगठन ‘संभाजी ब्रिगेड’ ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

पुलिस के मुताबिक तीन युवक वाहन से दोपहर पौने दो बजे नवी मुंबई के सनपडा में सामना प्रिंटिंग प्रेस भवन पहुंचे। उन्होंने प्रेस के गार्ड को बुलाया और एक पत्र लेने का आग्रह किया। गार्ड जब उनकी ओर जाने लगा तो युवक गाड़ी से उतर गए और प्रेस भवन की ओर जाने लगे और कथित तौर पर पथराव कर वहां से भाग निकले। उन्होंने बताया कि हमले में भवन की बाहरी दीवार के दो-तीन शीशे टूट गये। 

संभाजी ब्रिगेड के प्रवक्ता शिवानंद भानुसे ने कहा, 'हम सामना में कार्टून प्रकाशित करने की निंदा करते हैं। शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत को महाराष्ट्र की महिलाओं से माफी मांगना चाहिए।'