.

इस कारण राज ठाकरे ने टाला अयोध्या दौरा, बताया बड़ी साजिश 

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने रविवार को दावा किया कि उनके प्रस्तावित अयोध्या  दौरे को लेकर हुए राजनीतिक घटनाक्रम मनसे कार्यकर्ताओं को कानूनी  पचड़े में ‘फंसाने’ की बड़ी साजिश थी

News Nation Bureau
| Edited By :
22 May 2022, 11:49:29 PM (IST)

पुणे:

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने रविवार को दावा किया कि उनके प्रस्तावित अयोध्या  दौरे को लेकर हुए राजनीतिक घटनाक्रम मनसे कार्यकर्ताओं को कानूनी  पचड़े में ‘फंसाने’ की बड़ी साजिश थी. इस कारण उन्होंने अपनी यात्रा  को टाल दिया. यहां स्थित एक सभागार में आयोजित जनसभा में राज  ठाकरे ने कहा कि एक जून को उनके कूल्हे की हड्डी की सर्जरी होनी है, इसके प्रभाव से सही होने के बाद ही वह एक और रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने दोहराया कि अगर मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर ध्वनि संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो मनसे कार्यकर्ता दोबारा प्रदर्शन करेंगे. इससे पहले, राज ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं को मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर पर ‘अजान’ के विरोध में वहां हनुमान चालीसा बजाने का आदेश दिया था.

पीएम मोदी से की ये अपील

एआईएमआईएम के एक नेता के हाल ही में औरंगाबाद में मुगल शासक औरंगजेब के मकबरे का दौरा करने को लेकर हुए विवाद को लेकर मनसे   प्रमुख ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर रखने और समान नागरिक संहिता लागू करने का आग्रह किया.

किसी वाशिंग पाउडर की बात कर रहे हैं

मनसे प्रमुख ने महराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. बीते दिनों सीएम ने भाजपा पर ‘फर्जी हिंदुत्व’ का आरोप लगाया था. इस पर राज ठाकरे ने कहा कि ‘‘मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि उनका हिंदुत्व असली है. क्या वह किसी वाशिंग पाउडर की बात कर रहे हैं कि उनका डिटर्जेंट दूसरे से बेहतर है?’’