.

महाराष्ट्र में लगा नाइट कर्फ्यू, मुंबई में सामने आए 20,318 नए मामले

पिछले 24 घंटे में धारावी में कोरोना के 147 नए केस सामने आए. इस इलाके में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 729 पहुंच गई है.

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Jan 2022, 09:47:28 PM (IST)

highlights

  • महाराष्ट्र सरकार सख्ती के मोड पर
  • मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,318 केस
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,59,360 टीके लगाए गए

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में तेजी फैल रही कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र सरकार सख्ती के मोड पर आ गई है. सूबे में अब जिम, ब्यूटी पॉर्लर, बंद रहेंगे. वहीं स्कूल कॉलेज को महाराष्ट्र सरकार ने पहले से ही 15 फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया है. इसके अलावा सरकार ने अपनी गाइडलाइन में निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए हैं.

मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,318 केस सामने आए हैं. जबकि महामारी से 5 लोगों ने जान गंवा दी है. नए रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में कुल एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 06 हजार 037 पहुंच गई है. 

बात करें मुंबई के झुग्गी बस्ती इलाका धारावी की तो यहां कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. यहां हर दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में धारावी में कोरोना के 147 नए केस सामने आए. इस इलाके में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 729 पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: Corona Cases: दिल्ली में कोरोना ने फैलाई दहशत, 24 घंटों में 20,000 के पार पहुंचे केस

आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज कहा कि बच्चों के लिए टीकाकरण की शुरुआत होने के एक सप्ताह के भीतर ही 15-18 आयु वर्ग के दो करोड़ से अधिक बच्चों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है. आज सुबह सात बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 90,59,360 खुराक दी गई जिसके साथ ही देश में दी गई टीके की कुल खुराक 150.61 करोड़ से ज्यादा 1,50,61,92,903 पर पहुंच गई है.