.

WATCH VIDEO: गन्ने के भाव को लेकर कोल्हापुर में आंदोलन शुरू, वाहनों में लगाई आग

महाराष्ट्र में गन्ने के भाव को लेकर कोल्हापुर जिले में आंदोलन शुरू हो गया है. इस दौरान स्वाभिमानी संघटन के कार्यकर्ताओं ने गन्ना परिवहन वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

21 Nov 2019, 11:46:30 AM (IST)

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में गन्ने के भाव को लेकर कोल्हापुर जिले में आंदोलन शुरू हो गया है. इस दौरान स्वाभिमानी संघटन के कार्यकर्ताओं ने गन्ना परिवहन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. विशेष रूप से शिरोल और हातकणंगले तहसील में गन्ने के भाव कोलेकर ग्रुप से आंदोलन शुरू हुआ. खबरों के मुताबिक आंदोलनकर्ताओं ने पहले करीब छह ट्रैक्टरों के पहिए की हवा निकाल दी गई थी. हातकणंगले तहसील में भी कई गन्ना ट्रैक्टरों को रोक दिया गया और उन सभी के टायरों से हवा निकाल दी गई.

वहीं बताया जा रहा है कि  स्वाभिमानी किसान संघटन शनिवार को जयसिंगपुर में गन्ना सम्मेलन आयोजित करेगी. इस गन्ना परिषद का आयोजन पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने किया है.