.

महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे गुट को मिला मशाल चुनाव चिह्न, EC ने लगाई मुहर

Maharashtra politics: महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे समय से चल रहे घमासान के बीच आज यानि सोमवार को बड़ी खबर सामने आई है. चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट ( Uddhav Thackeray faction ) को मशाल वाला चिन्ह अलॉट कर दिया है

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Oct 2022, 08:49:03 PM (IST)

New Delhi:

Maharashtra politics: महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे समय से चल रहे घमासान के बीच आज यानि सोमवार को बड़ी खबर सामने आई है. चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट ( Uddhav Thackeray faction ) को मशाल वाला चिन्ह अलॉट कर दिया है, जबकि उनकी पार्टी का नाम अब शिवसेना की जगह शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे हो गया है. आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से तीन विकल्पों की मांग की है, जिनके आधार पर उनको कोई चुनाव चिन्ह दिया जाएगा. हालांकि सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि शिंदे गुट को बालासाहेबची शिवसेना 
नाम आवंटित कर दिया गया है.


जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को त्रिशूल और गदा धार्मिक कारणों से और उगता सूरज किसी अन्य पार्टी का निशान होने के चलते ये तीन चिन्ह नहीं दिए हैं. चुनाव आयोग की ओर से नया नाम और चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने के बाद उद्धव गुट के वरिष्ठ नेता भाष्कर जाधव ने कहा कि हम इसको एक बड़ी जीत के तौर पर देख रहे हैं और हम काफी खुश हैं. राज्य सभा से एमपी संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले सियासी दल के लिए  नया चुनावी निशान निकट भविष्य में क्रांति ला सकता है. 

यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...