.

Maharashtra: शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी ने राज्यपाल को विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी

सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट के आदेश के कुछ घंटे बाद ही अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं, आज शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के नेता राज्यपाल से मिलने जा रहे है. तीनों दल के नेता कल ही शपथ ग्रहण का दावा पेश करेंगे.

26 Nov 2019, 07:53:34 PM (IST)

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार गिर गई. मंगलवार को सियासी घटनाक्रम बेहद ही तेजी से बदली. सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट के आदेश के कुछ घंटे बाद ही अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं, आज शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के नेता राज्यपाल से मिलने जा रहे है. तीनों दल के नेता कल ही शपथ ग्रहण का दावा पेश करेंगे. 

23:39 (IST)

आदित्यनाथ ठाकरे ने कहा- जनता का आशीर्वाद लेने आए हैं. 28 नवंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह. 

23:38 (IST)

आदित्य ठाकरे ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा- राज्यपाल ने हमें सरकार बनाने का न्योता दिया. 

23:30 (IST)

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ 28 नवंबर को लेंगे. 

23:29 (IST)

महा विकास अघाड़ी विधायक और नेताओं ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को उद्धव ठाकरे को नेता चुने जाने की चिट्ठी सौंपी.

23:28 (IST)

बीजेपी नेता रावसाहेब पाटिल दावने ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उन्होंने (अजीत पवार) हमें धोखा दिया है.लेकिन उनसे पूछा जाना चाहिए कि वह उनसे मिलने के लिए वहां क्यों गए थे, मैं कुछ नहीं कह सकता. 

23:26 (IST)

बीजेपी विधायकों की हुई बैठक. विधायक आशीष शेल्लार ने कहा कि हम जनता के लिए काम करेंगे और विपक्ष में बैठेंगे. हमें जानकारी मिली है कि महा विकास अघाड़ी की ओर से उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने का दावा किया जा रहा है. हम उन्हें बधाई देते हैं.

22:32 (IST)

शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने बालासाहब को किया नमन. तस्वीर के सामने टेका माथा.

21:41 (IST)

एनसीपी-शिवसेना और कांग्रेस नेता राजभवन पहुंचे. महा विकास अघाड़ी ने उद्धव ठाकरे को सीएम चुना. 

21:39 (IST)

एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने पहुंचे अजित पवार. सुप्रिया सुले भी वहां मौजूद. 

21:37 (IST)

देवेंद्र फडणवीस बीजेपी दफ्तर पार्टी बैठक के लिए पहुंचे. 

21:36 (IST)

अजित पवार अपने भाई श्रीनिवास के आवास से निकले. जा रहे हैं शरद पवार से मिलने.

21:35 (IST)

शिवसेना नेता रामदास कदम ने कहा कि राज्यपाल उन्हें (उद्धव ठाकरे) को न्यौता देंगे. संभव है कि आज सब तय हो जाएगा. हम लोग गवर्नर से मिलने जा रहे हैं

20:53 (IST)

संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी, अमित शाह समेत सभी को उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में न्यौता दिया जाएगा.

20:29 (IST)

उन्होंने आगे कहा कि हम इस महाराष्ट्र को एक बार फिर से उस महाराष्ट्र में बनाएंगे जिसका सपना छत्रपति शिवाजी महाराज ने देखा था.

20:28 (IST)

मैं सभी के द्वारा दिए गए जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं. मैं अकेला नहीं हूं आप सभी मेरे साथ सीएम हैं. आज जो हुआ है वह वास्तविक लोकतंत्र है. हम सब मिलकर राज्य में किसानों के आंसू पोंछेंगे.

20:27 (IST)

शिवसेना चीफ और सीएम उम्मीदवार उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं राज्य को लीड करूंगा. मैं सोनिया गांधी और अन्य को धन्यवाद देता हूं.हम एक दूसरे पर विश्वास रखकर देश को एक नई दिशा देंगे. 

20:09 (IST)

एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि महा विकास अगाड़ी के तीन प्रतिनिधि राज्यपाल से आज मुलाकात करेंगे. 1 दिसंबर को शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह होगा. 

20:01 (IST)

शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को फुलों का गुलदस्ता देकर दी बधाई. 

20:02 (IST)

महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) के सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में उद्धव ठाकरे के नाम के प्रस्ताव पर मुहर लगाई. 

19:56 (IST)

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने महाराष्ट्र के हालात पर कहा-राजनीति में कब-क्या होता है देखिए आगे.

19:55 (IST)

उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे. उन्हें महाराष्ट्र विकास अघाड़ी का नेता चुना गया है. तीनों दल के नेताओं ने उनके नाम के प्रस्ताव पर सहमति जताई है.

19:51 (IST)

शिवसेना-कांग्रेस-NCP गठबंधन का नाम महाराष्ट्र विकास अघाड़ी होगा.

19:49 (IST)

एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा, 'हम सभी चाहते हैं कि उद्धव बालासाहेब ठाकरे मुख्यमंत्री के रूप में हमारे गठबंधन का नेतृत्व करें.

19:48 (IST)

1 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह. शिवाजी पार्क में होगा शपथ ग्रहण समारोह. 

19:08 (IST)

सीपीआई नेता सीताराम येचुरी ने महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार गिरने के बाद कहा बीजेपी की धन शक्ति के माध्यम से लोकतंत्र को दोबारा परिभाषित करना, धमकी देना, डराना और हार्स ट्रेडिंग की चाल महाराष्ट्र में फेल हो गई है. बीजेपी को महाराष्ट्र में धूल फांकना पड़ा है.

19:05 (IST)

जयंत पाटिल बैठक में शामिल होने पहुंचे. अजित पवार आज की बैठक में नहीं होंगे मौजूद. उन्होंने कहा कि उनसे संपर्क नहीं हो पाया है. लेकिन मैं 2 दिन से उनसे मिल रहा हूं, आज भी उनसे मिलूंगा.

19:04 (IST)

थोड़ी देर में एनसीपी-कांग्रेस-शिवेसना की बैठक शुरू होगी. उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और रश्मि ठाकरे होटल ट्राइडेंट पहुंच चुके हैं.

18:32 (IST)

होटल ट्राइडेट में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की थोड़ी देर में होगी बैठक. शरद पवार पहुंचे होटल. उद्धव ठाकरे को चुना जाएगा संयुक्त विधायक दल का नेता. इसके बाद मिलने जाएंगे राज्यपाल से. 

18:27 (IST)

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) कार्यकर्ताओं ने अजित पवार के इस्तीफा देने के बाद कहा, 'अजित दादा We love You.' 

18:25 (IST)

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, 'शिवसेना का जन्म सांप्रदायिक राजनीति करने के लिए नहीं हुआ था, वे महाराष्ट्र के लोगों की सेवा के लिए अस्तित्व में आए. बीजेपी से हाथ मिलाने के बाद शिवसेना खराब हो गई थी.

18:23 (IST)

प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलांबकर ने कहा-कल नई विधानसभा का पहला सत्र शुरू होगा. सुबह 8 बजे से विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. 

18:09 (IST)

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सरकार बनाने का न्यौता दिया. 

18:09 (IST)

कालिदास कोलंबकर ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली, राज्यपाल कोश्यारी ने उन्हें शपथ दिलाई. 

17:24 (IST)

बीजेपी विधायक कालिदार कोलाम्बकर होंगे प्रोटेम स्पीकर, वे जल्द ही राजभवन में शपथ लेंगे. कोलाम्बकर का कहना है कि 'सत्र शुरू होने पर कल विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.

17:21 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज संयुक्त बैठक के बाद तीनों दलों (शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस), सीएमपी के साझा न्यूनतम कार्यक्रम (सीएमपी) के लिए अपनी सहमति दे दी है. गठबंधन दलों के बीच मतभेदों को खत्म कर दिया गया है: सूत्र

16:46 (IST)

सूत्रों की मुताबिक आज शाम 7 बजे तीनों दल (एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस) राज्यपाल से करेंगे मुलाकात. कल शपथ ग्रहण के लिए कहेंगे.

16:41 (IST)

देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा है.

16:24 (IST)

कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने बताया, 'आज शाम तीनों (शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा) दलों और एक बैठक की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. बैठक में संयुक्त विधायक दल का नेता चुना जाएगा, मुझे लगता है कि उद्धव जी को चुना जाएगा.

16:23 (IST)

देवेंद्र फडणवीस राजभवन के लिए हुए रवाना, सौंपेंगे इस्तीफा. 

 Mumbai: Devendra Fadnavis reaches Raj Bhawan to submit his resignation #Maharashtra. pic.twitter.com/2lzXwAHxXI

— ANI (@ANI) November 26, 2019

16:12 (IST)

बालासाहब थोराट और जयंत पाटिल हो सकते हैं डिप्टी सीएम :सूत्र

16:11 (IST)

नई सरकार का शपथ ग्रहण कल. उद्धव ठाकरे कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ. 

16:10 (IST)

उद्धव ठाकरे कल लेंगे सीएम पद की शपथ, दो डिप्टी सीएम भी लेंगे शपथ: सूत्र

16:03 (IST)

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने पांच साल बहुत मेहनत से काम किया. नए सरकार के लिए शुभकामनाएं. तीन पहिए वाली सरकार चलाना मुश्किल होगा. 

 

16:02 (IST)

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना का हिंदुत्व सोनियाजी के चरणों में नतमस्तक

15:48 (IST)

हमारे पास बहुमत नहीं है- देवेंद्र फडणवीस

15:47 (IST)

तीन पहियों वाली सरकार का चलना मुश्किल- सीएम फडणवीस

15:44 (IST)

नई सरकार को मेरी शुभकामनाएं. हम नई सरकार को काम करना सिखाएंगे- सीएम फडणवीस

15:43 (IST)

 सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं

15:40 (IST)

सीटें देख शिवसेना ने सौदेबाजी करना शुरू किया- सीएम फडणवीस

15:39 (IST)

बिना विचारधारा वाले दलों का गठबंधन हुआ- सीएम फडणवीस

15:39 (IST)

शिवसेना ने अपने विकल्प खुले रखे थे- सीएम फडणवीस

15:38 (IST)

हमने शिवसेना का काफी इंतजार किया.  शिवसेना को मुख्यमंत्री पद देने की बात कभी नहीं हुई- सीएम फडणवीस

15:35 (IST)

जनता ने गठबंधन को बहुमत दिया था- फडणवीस

15:33 (IST)

सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है

15:29 (IST)

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राजभवन जाएंगे सीएम फडणवीस-सूत्र

15:26 (IST)

कुछ ही देर में मीडिया से बात करेंगे सीएम देवेंद्र फडणवीस

15:24 (IST)

धनंजय मुंडे - तीनों पार्टियों की  लेकर बैठक हुईं, बैठक में कल किसे इलेक्ट करना हैं उसपर बातचीत हुईं हैं. मुख्यमंत्री पर बातचीत नहीं हुईं हैं.

15:24 (IST)

 शिवसेना, एनसीपी,  और कांग्रेस की बैठक खत्म हुई. सभी नेता सोफिटेल से निकल रहे हैं

15:23 (IST)

कांग्रेस ने देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के ऐलान पर तंज कसा है

15:19 (IST)
15:15 (IST)

देवेंद्र फडणवीस पहले पीसी में घोषणा करेंगे फिर वह राजभवन जाकर इस्तीफ़ा देंगे - सूत्र

15:14 (IST)

इसी के साथ संजय राउत ने ये भी दावा किया है कि अजित पवार अब उनके साथ हैं

15:12 (IST)

संजय राउत का दावा, अगले पांच साल के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ही होंगे

15:05 (IST)

बताया जा रहा है कि अजित पवार ने मजबूर होकर इस्तीफा दिया है. बताया जा रहा है कि अजीत पवार लगातार दबाव में थे. उन्हें उम्मीद थी कि एनसीपी के 30 विधायक उनके साथ आएंगे और वो बीजेपी के साथ सरकार बना सकते और भाजपा के साथ बहुमत साबित कर सकते हैं. लेकिन एनसीपी के विधायकों ने यह कहते हुए उनका समर्थन करने से इनकार कर दिया कि जब तक शरद पवार हैं, वे नहीं आएंगे।

14:53 (IST)

जयंत पाटिल ने कहा विधानसभा में प्रोटेल स्पीकर अपॉइंट करने के बारे राज्यपाल को एक खत लिखा हैं,  मेल भी किया हैं, प्रोटेम स्पीकर के  लिए हमने मांग की हैं,

14:53 (IST)

जयंत पाटिल ने कहा विधानसभा में प्रोटेल स्पीकर अपॉइंट करने के बारे राज्यपाल को एक खत लिखा हैं,  मेल भी किया हैं, प्रोटेम स्पीकर के  लिए हमने मांग की हैं,

14:33 (IST)

सूत्रों के मुताबिक अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है

14:27 (IST)

आज दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे सीएम देवेंद्र फडणवीस. इस दौरान कर सकते हैं बड़ा ऐलान

13:53 (IST)

शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की संयुक्त बैठक आज शाम 5 बजे होगी

13:40 (IST)

महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सबकी निगाहें प्रोटेम स्पीकर पर टिकीं हुई हैं. इस बीच सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कालिदास कोलम्बकर प्रोटेम स्पीकर नियुक्त हो सकते हैं

13:12 (IST)

संजय राऊत पहुचे हॉटेल सोफिटेल

12:26 (IST)

एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक सोफिटेल में जारी

12:21 (IST)

बीजेपी ने आज रात 9 बजे बुलाई सभी बीजेपी विधायकों की बैठक

12:19 (IST)

पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिवसेना नेता अरविंद सावंत का बयान, हम बहुमत साबित कर देंगे , अजित पवार अलग थलग पड़ गए हैं

12:01 (IST)

डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं अजित पवार- सूत्र

11:39 (IST)

सीएम फडणवीस से मिलने उनके आवास पहुंचे डिप्टी सीएम अजित पवार

10:47 (IST)
10:47 (IST)

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कपिल सिब्बल ने शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी की तरफ से कोर्ट के सामने अपील की कि कोर्ट फडणवीस सरकार को बहुमत साबित होने तक अहम फैसले लेने से रोके

10:42 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह हॉर्स ट्रेडिंग रोकने के लिए ये फैसला ले रहे हैं

10:41 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, ओपन बैलेट से फ़्लोर टेस्ट होगा, लाइव प्रशारण होगा. यानि गुप्त मतदान नहीं होगा

10:40 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि  प्रोटेम स्पीकर न्यूयक्त किये जायेंगे और शाम 5 बजे फ़्लोर टेस्ट का आयोजन करेंगे

10:38 (IST)

हमने सभी पक्षो की दलीलों का गौर से सुना- जस्टिस रमना

10:37 (IST)

जस्टिस रमना-  विधायिका के अधिकार पर लंबे समय से बहस चली आ रही

10:36 (IST)

जस्टिस रमना ने फैसला पढ़ना शुरू किया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा,  संसदीय परंपराओं में कोर्ट का दखल नहीं हो सकता 

10:35 (IST)

फैसला सुनाने के लिए बैंच बैठ चुकी है

10:33 (IST)

सुप्रीम कोर्ट थोड़ी देर में अपना फैसला सुनाएगा. हालांकि बेंच अभी तक बैठी नहीं है

10:29 (IST)

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को सिंचाई घोटाले मामले में क्लीन चिट मिलने के खिलाफ एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंच सकती है. तीनों पार्टियों ने एंटी करप्शन ब्यूरों द्वारा अजित पावर को दी गई क्लीन चिट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने का मन बनाया है

09:57 (IST)

संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हम देश की जनता को दिखना चाहते है , और जिसने चोरी से CM की शपथ ली उन्हें दिखना चाहते हैं की बहुमत हमारे पास है. सविधान का पहला दिन और आज ही बहुमत की हत्या की गई. क्या बाबा साहेब अम्बेडकर ने इसलिये सविधान बनाया था. उन्होंने कहा, हमारे पास बहुमत है न की चोरी से बने इस सरकार के पास. NCp के सभी विधायक वापस आये, शिवसेना के सभी विधायक है साथ ही कांग्रेस के भी हमारे साथ है जो आकड़ा 162 का हमने दिखाया है

09:31 (IST)

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र विधानसभा के सचिव राजेंद्र भागवत के मुताबिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  ने जयंत पाटिल को विधायक दल का नेता बनाया है. एनसीपी के पत्र के आधार पर अब विधानसभा में एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल होंगे और उनका व्हीप ही अंतिम होगा.

09:13 (IST)

अजित पवार पिछले 45 मिनिट्स से होटल ट्राइडेंट में हैं. किससे मिल रहे है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है. कल रात को शरद पवार और सुप्रिया सुले भी ट्राइडेंट आए थे.