.

Maharashtra: शिवसेना-NCP-कांग्रेस की साझा बैठक खत्म, उद्धव के नाम पर बनी सहमति

गुरुवार देर रात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ एनसीपी चीफ शरद पवार के घर पहुंचे. करीब 40 मिनट की बैठक के बाद शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने आज होने वाले ऐलान का ब्लूप्रिंट तैयार किया

22 Nov 2019, 11:43:28 PM (IST)

नई दिल्ली:

एक महीने तक चले घमासान के बाद अब फैसले की घड़ी आ गई है. आज यानी शुक्रवार को महाराष्ट्र की तस्वीर साफ हो जाएगी. दरअसल सत्ता की चाबी को लेकर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस में एकराय बन गई है.  गुरुवार देर रात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ एनसीपी चीफ शरद पवार के घर पहुंचे. करीब 40 मिनट की बैठक के बाद शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने आज होने वाले ऐलान का ब्लूप्रिंट तैयार किया. हालांकि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर एकराय बनने के बाद अब शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की नजर मलाईदार विभागों पर है. कई ऐसे विभाग हैं, जिन पर तीनों दल दावा ठोक रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि सरकार के गठन की घोषणा के बाद शिवसेना के विधायक जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

19:12 (IST)

इस बैठक में फैसला लिया गया है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (CM Post) बनेंगे. बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि तीनों दलों की ओर से शनिवार को एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. हालांकि, अभी चर्चा जारी है. कल हम यह भी तय करेंगे कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कब राज्यपाल से मिलना है.  

16:38 (IST)

मुंबई में शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी की साझा बैठक शुरू हो गई है.

16:12 (IST)

मुंबई के वर्ली में स्थित नेहरू सेंटर में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की साझा बैठक होगी. इस बैठक के लिए शरद पवार, संजय राउत, बालासाहेब थोरात, नसीम खान, बाबा सिद्दीकी, पृथ्वीराज चव्हाण, अहमद पटेल नेहरू सेंटर पहुंचे हैं.

15:57 (IST)

महाराष्ट्र निवासी एससी सिंह ने महाराष्ट्र में राकांपा-शिवसेना-कांग्रेस के चुनाव बाद गठबंधन के खिलाफ SC में याचिका दायर की गई. याचिका में महाराष्ट्र के राज्यपाल को SC और NCP को राज्य में सरकार बनाने से रोकने के लिए SC से निर्देश देने की मांग की गई. 

14:30 (IST)

आज राज्यपाल के पास दावा पेश नहीं करेंगे. यह जानकारी शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने दी

14:21 (IST)

शिवसेना एनसीपी कांग्रेस का सत्ता का फॉर्म्युला- नगरविकास मंत्रालय शिवसेना को, गृह मंत्रालय एनसीपी को और राजस्व मंत्रालय कांग्रेस को. विधायकों की संख्या के अनुसार होगा मंत्री पदों का बंटवारा. शिवसेना को मुख्यमंत्री और 15 मंत्री पद, एनसीपी को 15 और कॉन्ग्रेस को 12 मंत्री पद मिलेंगे

14:05 (IST)

इस बीच मुम्बई में एनसीपी और कांग्रेस की अपने बाकी सहयोगियों के साथ बैठक जारी है

13:14 (IST)

कांग्रेस नेता मानिक राव ठाकरे का कहना है कि शिवसेना से मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है. एनसीपी ने कभी सीएम पद की डिमांड नहीं की

13:07 (IST)

मुम्बई में एनसीपी और कांग्रेस अपने बाकी सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में एनसीपी, कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी, शेतकरी संगठन, पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी, बहुजन विकास आघाडी जैसे तमाम सहयोगी दल मौजूद हैं. इस बैठक में सरकार में बाकी दलों की भूमिका पर चर्चा चल रही है. बैठक में महाराष्ट्र एनसीपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद हैं.

12:31 (IST)

शिवसेना विधायक मुंबई में एक होटल में रहेंगे

12:30 (IST)

शिवसेना विधायकों की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में विधायकों ने उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने की मांग की जिसपर उद्धव ठाकरे ने कहा कि ये फैसला विधायक उन पर छोड़ दें. इस के साथ उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा

11:55 (IST)

थोड़ी देर में शिवसेना की एक बड़ी बैठक शुरू होने वाली है. इस बैठक में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे सभी विधायकों को संबोधित करेंगे. पार्टी ने इस विधायकों से पांच दिन के कपड़े और आइडी कार्ड लाने के लिए कहा है

10:54 (IST)

संजय राउत ने अपने सीएम बनने की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि महाराष्ट्र के लोग उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं

10:41 (IST)

वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में एक नया ट्विस्ट ये भी सामने आ रहा है कि अगर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सीएम पद के लिए नहीं मानें तो शिवसेना नेता संजय राउत मुख्यमंत्री का पद संभाल सकते हैं 

10:38 (IST)

महाराष्ट्र में सरकार बनने को लेकर आज तस्वीर साफ हो जाएगी. इस बीच संजय राउत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि शिवसेना का मुख्यमंत्री अगले पांच सालों के लिए सीएम रहेगा