.

महाराष्ट्र: 10+2+1 फॉर्मूला में हुआ मंत्रिमंडल का विस्तार, देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में इन्होंने ली शपथ

महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है.

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Jun 2019, 01:54:07 PM (IST)

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है. राजभवन में राज्यपाल विद्यासागर राव ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. फडणवीस सरकार में 23 कैबिनेट और 16 राज्यमंत्री हैं. इसमें से पांडुरंग फुंडकर का निधन हो गया था और गिरीश बापट सांसद बन गए हैं. वहीं, शिवसेना के दीपक सावंत मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं. 13 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है.  

सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में राधाकृष्ण विखे पाटिल और आशीष शेलार ने मुंबई में शपथ ली है. बीजेपी कोटे से 10, शिवसेना कोटे से 2 और आरपीआई कोटे से एक मंत्री शपथ लेंगे. कांग्रेस के पूर्व विधायक राधाकृष्ण विखे पाटिल हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके अलावा अमरावती के मोर्शी से बिजेपी विधायक अनिल बोंडे भी ने शपथ ग्रहण की.

Maharashtra: State Ministers Rajkumar Badole, Prakash Mehta, Vishnu Savara, Dilip Kamble, Pravin Pote and Ambrishrao Atram resigned from the state cabinet today.

— ANI (@ANI) June 16, 2019

वहीं, रविवार को राज्यमंत्री राजकुमार बडोले, प्रकाश मेहता, विष्णु सवारा, दिलीप कांबले, प्रवीण पोटे और अंबरीशराव अत्रम ने राज्य के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है.

यह भी पढ़ेंःINDvPAK: इंडिया की जीत के लिए भोपाल में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार

मंत्रिमंडल विस्तार का फॉर्मूला: 10+2+1
10 भाजपा, 2 शिवसेना और 1 आरपीआई के इन मंत्रियों ने शपथ ली

बीजेपी से इन्होंने ली शपथ

राधाकृष्ण विखे पाटील
आशीष शेलार
सुरेश खाडे
संजय बाला भेगडे
संजय कुटे
योगेश सागर
अतुल सावे
अशोक उईके
परिणय फुके
अनिल बोंडे

शिवसेना से भी दो मंत्री शामिल

जयदत्त क्षिरसागर
तानाजी सावंत

आरपीआई से सिर्फ एक मंत्री बने

अविनाश महातेकर