.

महाराष्ट्र के तटीय इलाके से टकराया निसर्ग तूफान, तेज बारिश शुरू

निसर्ग तूफान मुंबई में अलीबाग के तट से टकराया है. तूफान की रफ्तार करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा की है. मुंबई के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मुंबई और गुजरात के ज्यादातर इलाकों में रेड अलर्ट जारी है.

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Jun 2020, 07:48:43 AM (IST)

मुंबई:

120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से निसर्ग नाम का चक्रवाती तूफान महाराष्ट्र के तटीय इलाके के टकरा गया है. इसी के साथ पूरे क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हो गई है. निसर्ग तूफान मुंबई में अलीबाग के तट से टकराया है. तूफान की रफ्तार करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा की है. मुंबई के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मुंबई और गुजरात के ज्यादातर इलाकों में रेड अलर्ट जारी है.

15:31 (IST)

मुंबई में निसर्ग तूफान का तांडव, कई मकानों की उड़ी छतें

14:37 (IST)
14:35 (IST)
14:11 (IST)

तूफान के मद्देनजर बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ट्रैफिक की आवाजाही रोक दी गई है. महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की 21 टीमें तैनात की गई हैं.

11:38 (IST)

गुजरात में चक्रवाती तूफान निसर्ग से निपटने की तैयारियों के बीच, वलसाड और नवसारी जिला प्रशासनों ने राज्य के तटीय क्षेत्रों में स्थित 47 गांवों से करीब 20 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है.

11:38 (IST)

चक्रवात के कारण सेंट्रल रेलवे ने कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया है. इसमें गोरखपुर, तिरुवनंतपुरम, दरभंगा, वाराणसी और भुवनेश्वर को जाने वाली स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं.

11:37 (IST)

चक्रवात से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 20 टीमें तैनात की गई हैं. इसमें मुंबई में 8 टीमें, रायगढ़ में 5 टीमें, पालघर में 2 टीमें, थाने में 2 टीमें, रत्नागिरी में 2 टीमें और सिंधूदुर्ग में 1 टीम की तैनाती है.

11:37 (IST)

80 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

11:36 (IST)

मुंबई मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक चक्रवाती तूफान अलीबाग से 140 किलोमीटर और मुंबई से 190 किलोमीटर दूर है.

11:32 (IST)

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, इस चक्रवात के बुधवार देर शाम तक उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात तटों तक पहुंचने का अनुमान है.

09:23 (IST)

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, इस चक्रवात के बुधवार देर शाम तक उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात तटों तक पहुंचने का अनुमान है.

09:22 (IST)

IMD के मुताबिक साईक्लोन निर्सग अलीबाग के साऊथ रिजन में दोपहर 1 से 3 के बीच टकराएगा.

07:38 (IST)

तीनों ही सेना और एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट हैं.

07:37 (IST)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से दो दिनों तक घर के अंदर रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि निसर्ग पहले के चक्रवात के मुकाबले ज्यादा खतरनाक होगा.

07:37 (IST)

मौसम विभाग के मुताबिक दमन, दीव और दादर नगर हवेली में तूफान का असर सबसे ज्यादा रहेगा.

07:36 (IST)

समंदर में लहरें अगर 1-2 मीटर की हुईं तो मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ के निचले इलाकों में पानी भर सकता है.

07:36 (IST)

मुंबई, रायगढ़, पालघर और ठाणे में तूफानी हवाओं की स्पीड 120 प्रति किमी घंटे पहुंच सकती है.

07:36 (IST)

मुंबई, पालघर, ठाणे और रायगढ़ जिले और उत्तर मध्य महाराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है.

07:35 (IST)

निसर्ग का लैंडफॉल रायगढ़ के अलीबाग में होने की आशंका है.