.

महाराष्ट्र : मुबंई पुलिस के तेजतर्रार IPS देवेन भारती बने ATS प्रमुख

मुंबई पुलिस के तेजतर्रार आईपीएस (IPS) अधिकारी देवेन भारती को महाराष्ट्र एटीएस (ATS) का नया चीफ बनाया गया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
16 May 2019, 06:25:33 AM (IST)

नई दिल्ली:

मुंबई पुलिस के तेजतर्रार आईपीएस (IPS) अधिकारी देवेन भारती को महाराष्ट्र एटीएस (ATS) का नया चीफ बनाया गया है. 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेंद्र भारती (Deven Bharati) कई हाईप्रोफाइल मामलों की जांच में शामिल रहे हैं. जिसमें 26/11 का मुंबई आतंकवादी हमला और पत्रकार जे डे हत्याकांड शामिल है.

देवेन भारती (Deven Bharati) ने आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन की कमर तोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाई थी. तो वहीं कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग के आदेश के बाद उन्हें देवेन भारती को ज्वाइंट कमिश्नर इकोनामिक ऑफेंस के पद पर तैनात किया था. उसके पहले वो ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एन्ड ऑर्डर का पद भी संभाल चुके हैं. देवेन भारती इस पद पर सबसे लंबे समय तक रहने वाले अधिकारी हैं.