.

खेत में जलकर तेंदुए के पांच शावकों की मौत, शिकारी की सूचना देने वाले को मिलेंगे 25 हजार रुपए

जुन्नार तहसील के पास अवसारी गांव में बुधवार सुबह खेत में तेंदुए के पांच शावकों के शव मिलने पर सनसनी फैल गई. पांचों शावकों के शव जले हुए थे.

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Apr 2019, 07:13:58 PM (IST)

पुणे:

जुन्नार तहसील के पास अवसारी गांव में बुधवार सुबह खेत में तेंदुए के पांच शावकों के शव मिलने पर सनसनी फैल गई. पांचों शावकों के शव जले हुए थे. बताया जा रहा है कि गन्ने की कटाई के बाद वहां मौजूद कचरा जलाने के दौरान ये शावक आग की चपेट में आ गए. पुलिस और वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकारी की सूचना देने वाले को 25 हजार रुपए मिलेंगे.

यह भी पढ़ेंः पार्टी बदलते ही बदल गए शत्रुघ्न सिन्हा के सुर, बोले कांग्रेस भारत का राजनीतिक भविष्य

खेत में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि वह यहां फसल काटने के लिए आए थे. खेत के मालिक ने उन्‍हें कचरा जलाने के लिए कहा. मजदूरों ने खेत में आग लगा दी और शावक जलकर मर गए. वन विभाग के मुताबिक, इलाके में मादा तेंदुए के छिपे होने की भी आशंका हैं. खेत के आस पास पुलिस और वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है.