.

जमानत शर्तों का उल्लंघन करने पर राणा दंपति को अदालत का नोटिस 

सरकारी वकील ने अदालत से मांग की है कि जेल से बाहर आने के बाद नवनीत राणा और उनके पति ने बेल की शर्तों का उल्लंघन किया है. इसलिए उन्हें फिर से जेल में भेजा जाना चाहिए.

News Nation Bureau
| Edited By :
09 May 2022, 03:53:03 PM (IST)

मुंबई:

जमानत शर्तों का उल्लंघन करने पर राणा दंपति के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस एक बार फिर अदालत पहुंची है. सरकारी वकील ने अदालत से मांग की है कि जेल से बाहर आने के बाद नवनीत राणा और उनके पति ने बेल की शर्तों का उल्लंघन किया है. इसलिए उन्हें फिर से जेल में भेजा जाना चाहिए. इस पर मुंबई के सत्र न्यायालय ने राणा दंपति को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और पूछा है कि उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट क्यों नहीं जारी किया जाना चाहिए.  इस पर नवनीत राणा का भी रिएक्शन आया है. दिल्ली पहुंचीं नवनीत राणा ने कहा कि हम दिल्ली से वापस जाकर कोर्ट के नोटिस का जवाब देंगे.

महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने आज यानि सोमवार को एक बार फिर मीडिया के सामने आकर शिवसेना पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि,  गुंडे जैसे सांसद ने खुलेआम धमकी दी थी...मैं संजय राउत की तरह 'कठपुतली' के खिलाफ जाकर एफआईआर दर्ज कराऊंगी, जिन्होंने कहा था कि वह मुझे 20 फीट गहरा गाड़ देंगे.  

#WATCH | ...Was openly threatened by a goon-like MP...I will go and file FIR against 'Popat' like Sanjay Raut who said that he will bury me 20-feet deep...: Navneet Rana, Independent MP from Amravati, Maharashtra pic.twitter.com/jzeKCQSjdJ

— ANI (@ANI) May 9, 2022

इसके साथ ही उन्होंने आक्रामक तेवर जारी रखे हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि राम के नाम पर पूरी जिंदगी ही जेल में काटनी पड़ जाए तो मैं उसके लिए भी तैयार रहूंगी. बेल की शर्तों का उल्लंघन करने के आरोपों पर नवनीत राणा ने कहा, 'मीडिया से जेल में हुए दुर्व्यवहार पर हमने बात की है. हमने जमानत की शर्तों का कोई उल्लंघन नहीं किया है. हमारे ऊपर जो आरोप लगे हैं, उन्हें लेकर तो हमने कोई बात ही नहीं की है. कोर्ट की ओर से फिर नोटिस मिलने पर नवनीत राणा ने कहा कि भगवान का नाम लेना कभी गलत नहीं हो सकता है. यदि कोई मुझे भगवान राम का नाम लेने पर पूरी जिंदगी के लिए जेल में डाले तो वह भी हम झेलने के लिए तैयार हैं.'

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में परिसीमन से BJP को फायदा, राजनीतिक दावे में कितना दम

महाराष्ट्र के अमरावती की सांसद ने कहा, 'मैं देश की पहली महिला जनप्रतिनिधि हूं, जिसे भगवान का नाम लेने पर जेल में डाला गया है. हमारा उत्पीड़न हुआ है. आदित्य ठाकरे जब जेल जाएंगे, तब देखेंगे कि इनकी क्या प्रतिक्रिया होती है.' उन्होंने कहा, 'उद्धव ठाकरे ने कोई काम नहीं किया है. उन्हें आज यह दिखाना पड़ता है कि कौन असली भक्त है और कौन नकली भक्त है. बीएमसी की ओर से घर बनाने में गड़बड़ी का नोटिस दिए जाने पर नवनीत राणा ने कहा कि मुझे बेघर भी कर दिया जाएगा, तब भी पूरी हिम्मत के साथ लड़ूंगी. उन्होंने कहा कि शिवसेना सत्ता का दुरुपयोग करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली से वापस जाकर कोर्ट के नोटिस का जवाब देंगे.' 

उद्धव ठाकरे पर अटैक को लेकर नवनीत राणा ने कहा कि बालासाहेब ने हिंदुत्व के लिए लड़ाई की, लेकिन इन्होंने पद के लिए लड़ाई लड़ी है. हम बालासाहेब ठाकरे को मानने वाले हैं, हम उद्धव ठाकरे जी को नहीं मानते. वह पद के लिए अपनी विचारधारा समेत अन्य सभी चीजों को छोड़ चुके हैं. महाराष्ट्र में ऐसा पहली बार हुआ, जब लंबे समय तक मुख्यमंत्री अपने दफ्तर तक नहीं जाता है. नवनीत राणा ने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने जिस तरह से उद्धव ठाकरे के कहने पर मेरे खिलाफ कार्रवाई की है, वह गलते है.