.

दहशत के वो 20 मिनट, पेड़ पर वनकर्मी, नीचे टाइगर और मौत सामने से गुजर गई, देखें VIDEO

जरा सोचिए आप जंगल में निकले हैं और आपके सामने अचानक टाइगर आ जाए. कुछ ऐसा ही हुआ है.

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Jan 2019, 12:52:03 PM (IST)

होशांगाबाद:

जरा सोचिए आप जंगल में निकले हैं और आपके सामने अचानक टाइगर आ जाए. कुछ ऐसा ही हुआ है. होशंगाबाद के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में. जहां वन्यजीवों की गिनती के दौरान हिल स्टेशन पचमढ़ी के जंगल में चार फारेस्ट गार्डो की जान के लाले पड़ गए. जानवरों के फुटप्रिंट तलाश रहे चार गार्डों के सामने अचानक टाइगर आ गया. जान बचाने के लिए तीन गार्ड तो पेड़ पर चढ़ गए. एक झड़ियो में छिप गया. टाइगर करीब बीस मिनिट तक पेड़ के नीचे टहलता रहा.इस दौरान एक गार्ड ने मोबाइल में इन तस्वीरों को कैद कर लिया.

इसी दौरान एक अन्य पेड़ पर बैठे गार्ड का मोबाइल डर की वजह से नीचे गिर गया । जिससे वीडियो कैमरे में टाइगर के क्लियर वीडियो वन गए.  सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डारेक्टर पीके वर्मा ने बताया कि कर्मचारियों को हिदायत भी दी गई  है कि वो समूह में जाएं. खैर वो कहावत है ना जान बची तो लाखों पाए.