.

नरेंद्र सिंह तोमर के घर पर बीजेपी की इमरजेंसी बैठक शुरू, सुप्रीम कोर्ट में 11 बजे होगी सुनवाई

सोमवार से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद माना जा रहा था कि सदन में फ्लोर टेस्ट करा मुख्यमंत्री कमलनाथ बहुमत साबित करेंगे लेकिन विधानसभा की कार्यवाही खत्म होने के बाद 26 मार्च तक विधानसभा स्थगित कर दी गई. बीजेपी इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. मंगलवार को इस मामले में सुनवाई की जाएगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Mar 2020, 11:34:01 PM (IST)

नई दिल्ली:

सोमवार से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद माना जा रहा था कि सदन में फ्लोर टेस्ट करा मुख्यमंत्री कमलनाथ बहुमत साबित करेंगे लेकिन विधानसभा की कार्यवाही खत्म होने के बाद 26 मार्च तक विधानसभा स्थगित कर दी गई. बीजेपी इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. मंगलवार को इस मामले में सुनवाई की जाएगी.  

23:37 (IST)

बीजेपी की इमरजेंसी मीटिंग. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे. कल सुप्रीम कोर्ट में सुबह 11 बजे होनी है सुनवाई. नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर बन रही है बीजेपी की रणनीति.

21:38 (IST)

राज्यपाल से मिले कमलनाथ, कहा- हमारे पास पर्याप्त बहुमत

17:46 (IST)

नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर बैठक खत्म

17:42 (IST)

राज्यपाल ने कमलनाथ को फिर लिखी चिट्ठी, कहा- कल करवाओ बहुमत परीक्षण

12:47 (IST)

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर पर बीजेपी नेताओं की बैठक शुरू हो गई है

11:43 (IST)

मध्य प्रदेश विधानसभा 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है

11:23 (IST)

मध्य प्रदेश की स्थिति को देखते हुए दायित्व निभाएं सदस्य- राज्यपाल

11:22 (IST)

राज्यपाल ने विधानसभा में अभिभाषण देते हुए कहा कि सभी लोगों मध्य प्रदेश का गौरव बनाए रखें और अपना-अपना दायित्व निभाएं

11:13 (IST)
11:12 (IST)

राज्यपाल का काफिला विधानसभा पहुंच चुका है. वह थोड़ी देर में अभिभाषण देंगे

17:42 (IST)

कमलनाथ ने राज्यपाल को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने अपील की है कि सभी विधायकों के आने के बाद बहुमत परीक्षण हो. उन्होंने इस पत्र में लिखा है कि विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया है

11:02 (IST)

विधानसभा की कार्यवाही शुरू

10:59 (IST)

शिवराज सिंह चौहान विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे

10:58 (IST)

मुख्यमंत्री कमलनाथ विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे

10:56 (IST)

बीजेपी के विधायक विधानसभा पहुंचे

10:24 (IST)

दिग्विजय सिंह विधानसभा पहुंच गए हैं

10:24 (IST)

मध्य प्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी ने भी पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, सीएम ने कहा है कि हमारे कुछ विधायकों का अपहरण किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र को मारने के लिए एक मॉडल की खोज की है - अपहरण, लालच, विधायकों का प्रबंधन और उन्हें पुलिस हिरासत में रखना, रिकॉर्ड करना और उनके वीडियो वायरल करना और फिर फ्लोर टेस्ट की मांग करना

10:18 (IST)

बीजेपी विधायक होटल से विधानसभा के लिए रवाना हो गए हैं

10:10 (IST)

विधानसभा के लिए घर से निकले सीएम कमलनाथ

09:48 (IST)

मध्य-प्रदेश में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने कहा कि राज्य सरकार फ्लोर टेस्ट से बचने के लिए भाग रही है. लेकिन सरकरा गिर कर रहेगा क्योंकि ज्यादातर विधा.क अब इसके खिलाफ हैं

08:27 (IST)

मध्य प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा का आरोप है कि बेंगलुरु में रखे गए कांग्रेस के बागी विधायकों को सम्मोहित औऱ आतंकित किया जा रहा है. कुछ लोग उन्हें राज्य में आने नहीं दे रहे. उनके परिवार को भी प्रचताड़ित किया जा रहा है