.

पहले शपथ लेने में अटकी थीं और अब कमलनाथ का संदेश नहीं पढ़ पाईं मंत्री इमरती देवी

पुलिस ग्राउंड में हुए गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का संदेश पूरा नहीं पढ़ पाईं.

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Jan 2019, 02:50:18 PM (IST)

भोपाल:

पुलिस ग्राउंड में हुए गणतंत्र दिवस (Republic Day 2019) समारोह की मुख्य अतिथि महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) का संदेश पूरा नहीं पढ़ पाईं. 'कलेक्टर साहब पढ़ें' कहते हुए इमरती देवी माइक कलेक्टर को थमाकर पीछे हट गईं. इसके बाद कलेक्टर भरत यादव ने संदेश को पढ़ा.

शनिवार को सुबह गणतंत्र दिवस के मौके पर कंपू स्थित पुलिस ग्राउंड पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी थीं. मंत्री ने आखिर में मुख्यमंत्री के संदेश पढ़ना शुरू किया तो उन्हें असहजता हुई. वे संदेश के कुछ शब्द ही पढ़ सकीं.

#WATCH Madhya Pradesh Minister Imarti Devi in Gwalior asks the Collector to read out her #RepublicDay speech pic.twitter.com/vEvy1YVjRM

— ANI (@ANI) January 26, 2019

इसमें भी कुछ गलत पढ़ा. उन्होंने कुछ शब्दों को अटक-अटककर पूरा किया. इसके बाद उन्होंने पास खड़े ग्वालियर कलेक्टर भरत यादव से पढ़ने को कहा. इमरती देवी माइक कलेक्टर को थमाकर पीछे हट गईं.

शपथ लेने में भी अटकी थीं

इमरती देवी डबरा से तीसरी बार विधायक हैं और प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं. उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की है, इसके बावजूद वह भाषण पूरा नहीं पढ़ पाईं. इसके पहले मंत्री पद की शपथ लेते हुए भी इमरती देवी चार बार अटकी थीं.