.

MP Political Crisis : ज्योतिरादित्य के मेरे साथ अच्छे संबंध थे उनके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले थेः राहुल गांधी

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी में उठापटक मच गई है. दरअसल सिंधिया के बाद पार्टी के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है जिससे कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Mar 2020, 04:18:11 PM (IST)

नई दिल्ली:

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी में उठापटक मच गई है. दरअसल सिंधिया के बाद पार्टी के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है जिससे कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. वहीं बीजेपी भी अब अपने विधायकों को बचाने में जुटी हुई है जिसके तहत, बीजेपी विधायकों को दिल्ली भेज दिया गया है.  बागी विधायकों को मनाने का जिम्‍मा कांग्रेस ने अपने संकटमोचक डीके शिवकुमार (DK Shiv Kumar) को सौंपा है. कर्नाटक में जब विधायक बागी हुए थे, तब भी डीके शिवकुमार ने उन्हें मनाने में अहम भूमिका निभाई थी. मध्‍य प्रदेश के बागी विधायकों को मनाने को लेकर क्‍या रणनीति होगी? इस सवाल के जवाब में शिवकुमार बोले, '19 विधायक कर्नाटक पुलिस की कस्टडी में हैं. मैं अपनी रणनीति तो नहीं बताऊंगा लेकिन यह अभी खत्म नहीं हुआ है. इसमें लंबा समय नहीं लगेगा... लेकिन वे जल्द ही लौट आएंगे.' 

19:20 (IST)
19:20 (IST)
19:20 (IST)
19:20 (IST)
19:20 (IST)
19:20 (IST)
19:19 (IST)
19:19 (IST)
19:19 (IST)
19:19 (IST)
19:19 (IST)
19:18 (IST)
19:18 (IST)
19:18 (IST)
19:18 (IST)
19:17 (IST)
19:17 (IST)
19:17 (IST)
19:17 (IST)
19:17 (IST)
19:16 (IST)
19:16 (IST)
19:16 (IST)
19:16 (IST)
19:15 (IST)
19:15 (IST)
19:15 (IST)
17:57 (IST)

 हम इंतजार कर रहे हैं कि  मध्यप्रदेश में क्या होता है. हमें कमलनाथ जी की क्षमताओं के प्रति विश्वास हैः एनसीपी प्रमुख शरद पवार

17:05 (IST)

 ज्योतिरादित्य के मेरे साथ अच्छ संबंध थे और उनके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले थेः राहुल गांधी

16:48 (IST)

हिंसा में मरने वाले सभी भारतीय थे. कोई बांग्लादेशी नहीं था. आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा पर 400 बार चाकुओं से वार कर हत्या की गई. मैं लोगों की मौत से दुखी हूंः मीनाक्षी लेखी

15:22 (IST)

सिंधिया के पार्टी में आने के बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी को और मजबूती मिलेगी - शिवराज सिंह चौहान

15:22 (IST)

साथ मिलकर मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे- शिवराज सिंह चौहान

15:21 (IST)

सिंधिया उस परिवार से आते हैं जिसका उद्देश्य जनसेवा है- शिवराज सिंह चौहान

15:21 (IST)

पूरे देश में सिंधिया की सक्रियता का लाभ मिलेगा - शिवराज सिंह चौहान

15:20 (IST)

देश का भविष्य मोदी जी हाथों में सुरक्षित - सिंधिया

15:20 (IST)

मध्य प्रदेश में रोजगार के अवसर नहीं है- सिंधिया

15:09 (IST)

देश पीएम मोदी के हाथों में सुरक्षित है- सिंधिया

15:08 (IST)

मध्य प्रदेश में ट्रांसफर उद्दोग चल रहा है. कांग्रेस में नए नए लोगों को मौका नहीं  मिलता- सिंधिया

15:07 (IST)

मैं सौभाग्यशाली हूं कि पीएम मोदी और जेपी नड्डा ने मुझे जनसेवा के लिए मंच दिया- सिंधिया

15:06 (IST)

जनसेवा करना कांग्रेस में मुमकिन नहीं था- ज्योतिरादित्य सिंधिया

15:04 (IST)

हमारा लक्ष्य जनसेवा होना चाहिए- सिंधिया

15:04 (IST)

पूरी श्रद्धा के साथ 18-19 साल प्रदेश की सेवा की. लेकिन आज जो स्थिति उत्पन्न हुई उससे मेरा लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा. वो कांग्रेस पार्टी आज नहीं रही जो पहले थी. - सिंधिया

15:02 (IST)

मेरे जीवन में दो तारीखें काफी अहम हैं. पहला दिन 30 सितंबर 2001, जिस दिन मैंने अपने पिता को खोया. इस दिन मेरा दजीवन बदल गया. दूसरी तारीख 10 मार्च 2020, पिता की 75वीं वर्षगाठ. इस दिन एक नया फैसला लिया- सिंधिया

15:00 (IST)

बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, मैं पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को अपने परिवार में स्थान देने के लिए धन्यवाद देता हूं

14:58 (IST)

सिंधिया को मुख्यधारा में काम करने का मौका मिलेगा- जेपी नड्डा

14:56 (IST)
14:55 (IST)

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. जेपी नड्डा की मौजूदगी में वह बीजेपी में शामिल हुए

14:50 (IST)

ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में वह बीजेपी में शामिल होंगे

14:38 (IST)

ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी दफ्तर पहुं चुके हैं. थोड़ी देर में वह सबके सामने आएंगे और पार्टी में शामिल होंगे

14:34 (IST)

ज्योतिरादित्य के इस्तीफे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ऐसे मौकापरस्त लोगों को पहले ही पार्टी छोड़ देनी चाहिए थी. कांग्रेस ने 18 सालों तक उन्हें काफी कुछ दिया.  उन्होंने मौका आने पर मौका परस्ती दिखाई है. लोग उन्हें सबक सिखाएंगे

14:19 (IST)

गृहमंत्री अमित शाह भी सिंधिया की ज्वॉइनिंग में शामिल हो सकते हैं.

14:14 (IST)

ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने घर से बीजेपी दफ्तर के लिए रवाना हो गए हैं. थोड़ी ही देर में वह बीजेपी की सदस्यता लेंगे.

14:02 (IST)
13:56 (IST)

भोपाल में स्थित कांग्रेस दफ्तर से ज्योतिरादित्य सिंधिया की नेम प्लेट हटा दी गई है

13:54 (IST)

बीजेपी के राष्ट्रिय प्रवक्ता जफर इस्लाम ज्योितिरादित्य सिंधिया को लेने उनके आवास पहुंचे हैं

12:57 (IST)

सिंधिया के समर्थन में शिवपुरी जिले से कांग्रेस पदाधिकारी इस्तीफा देने वालों की सूची 1- बैजनाथ सिंह यादव अध्यक्ष जिला कांग्रेस शिवपुरी 2- सुरेश राठखेड़ा विधायक पोहरी 3- जसवंत जाटव विधायक करैरा 4-गणेश गौतम पूर्व विधायक शिवपुरी 5- राकेश गुप्ता कार्यवाहक अध्यक्ष 6- रविन्द्र शिवहरे अध्यक्ष नगर परिषद कोलारस 7- भूपेन्द्र यादव उपाध्यक्ष नगर परिषद बदरवास 8- भरत सिंह चौहान अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कोलारस 9- धर्मेन्द्र रावत अध्यक्ष ग्रामीण कोलारस 10- योगेन्द्र यादव अध्यक्ष बदरवास 11- रामकुमार दांगी अध्यक्ष जिला कांग्रेस आई टी और सोशल मीडिया सेल शिवपुरी 12- महेश श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष जिला सेवादल 13- धनंजय शर्मा सेवादल अध्यक्ष शिवपुरी 14- शैलेंद्र टेडिया अध्यक्ष शहर शिवपुरी 15- सिद्धार्थ लढा शहर अध्यक्ष 16- सुधीर आर्य मीना आर्य मंडल अध्यक्ष शिवपुरी एवं पार्षद 17-पारम रावत जनपद अध्यक्ष शिवपुरी 18- रामवीर सिंह यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बदरवास 19- श्रीमती कमला बैजनाथ सिंह यादव कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से 20- लालू चौहान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कोलारस 21-हरीओम रघुवंशी लुकवासा 22- हरवीर सिंह रघुवंशी प्रदेश महासचिव कांग्रेस 23-विजय शर्मा प्रदेश सचिव कांग्रेस 24- कपिल भार्गव प्रदेश सचिव आई टी सेल 25 - बृजेंद्र सिंह पडरया पूर्व जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस 26- अमन लोधी मंडल अध्यक्ष 27- बलवीर निवौरिया मंडल अध्यक्ष 28- महेन्द्र सिंह यादव पूर्व विधायक कोलारस 29- पल्लन जैन पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद कोलारस 30- पुरुषोत्तम रावत प्रदेश सचिव कांग्रेस किसान31- हरीश अग्रवाल बल्ली ठेकेदार प्रदेश सचिव कांग्रेस किसान 32- अवदेश वेडिया पूर्व अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस 33- विपिन शर्मा रन्नौद ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष 34- रघुराज सिंह धाकड प्रदेश सचिव कांग्रेस किसान35- अजय गुप्ता शिवपुरी36- अजय गुप्ता शिवपुरी 37- वीनस गोयल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष करैरा38- रुद्राक्ष गोड प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस39- बृजेश गोयल ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस आईटी सेल शिवपुरी40- दीपक भार्गव ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस आईटी सेल कोलारस ग्रामीण 41 _अवधेश सिंह पूर्व ब्लाक अध्यक्ष42_सुरेश सिंह बेड़िया किसान कांग्रेस43 _प्रदीप शर्मा पूर्व पार्षद44 _राजेंद्र शर्मा पिंकी पूर्व पार्षद45 _शंकर खटीक पूर्व पार्षद46- सौरव विंदल ब्लाक अध्यक्ष आई टी सेल बदरवास 47- मोनू सिकरवार जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस आई टी सेल शिवपुरी 48- सचिन भार्गव ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस आई टी सेल पिछोर 49- पवन शिवहरेे कोलारस 50- रोहित यादव ब्लाक अध्यक्ष आई टी सेल करैरा51- राजू जैन प्रेम स्वीसट शिवपुरी 52- शिवांश जैमिनी युवा सेवादल कांग्रेस शिवपुरी53- राजकुमार रजक रन्नौद प्राथमिक सदस्यता54- सुमित यादव मंडल अध्यक्ष बदरवास 55- दिनेश रघुवंशी मंडल अध्यक्ष लुकवासा56- बसंत श्रीवास्तव संगठन मंत्री ब्लाक कांग्रेस57- श्यामवीर सिंह राजावत सेक्टर अध्यक्ष रन्नौद58- रामपाल सिंह यादव सेक्टर अध्यक्ष वेदमऊ59- रामप्रकाश लोधी सेक्टर अकाझिरी अध्यक्ष 60- बीरेन्द्र सिंह यादव अध्यक्ष मंडल रन्नौद 61- चंद्रभान लोधी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस आई टी सेल रन्नौद61- इरशाद पठान प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस62- राकेश जैन प्रदेश सचिव कांग्रेस63- शिवदयाल याद अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस दिनारा64- दीवान वघेल अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस आई टी सेल सुभाषपुरा 65- राहुल यादव ब्लाक अध्यक्ष आई टी सेल पोहरी 66- सोनू खान अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस आई टी सेल बैराड67- मदन देशवारी मंडल अध्यक्ष शिवपुरी68- रमन अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस आई टी सेल शिवपुरी 69- सूरज शर्मा ग्रामीण उपाध्यक्ष कांग्रेस आई टी सेल कोलारस70- लखन सिंह यादव सेक्टर अध्यक्ष आई टी सेल लुकवासा71- अंकित कंथरिया ब्लाक अध्यक्ष आई टी सेल कांग्रेस भौंती72- शिवकुमार यादव प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस किसान संगठन

12:37 (IST)

कर्नाटक के बेंगलुरु में प्रेस्टीज गोल्फशीरे के बाहर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए, जहां मध्य प्रदेश के 19 विधायक ठहरे हुए हैं जिन्होंने कल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.

12:36 (IST)

मध्यप्रदेश कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कोई सिंधिया जी के साथ जाने के लिए तैयार नहीं हैं, उनकी रगों में कांग्रेस का खून है. महाराज खुद बनने के लिए दूसरे लोगों की बलि चढ़ाएं ये कैसे संभव है ये वो विधायक समझ गए। हमें कोई डर नहीं है। बीजेपी के 7 से 8 विधायक हमारे संपर्क में हैं.

12:25 (IST)

 कांग्रेस के 8 विधायक नहीं गए जयपुर

12:17 (IST)

कांग्रेस सांसद नकुल नाथ (मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के बेटे) ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि मध्यप्रदेश सरकार सुरक्षित है और कर्नाटक गए विधायक जल्द ही कांग्रेस में वापस आएंगे.

12:17 (IST)

राजस्थान: मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक जयपुर के ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में रूक सकते हैं. कुछ ही देर में कांग्रेस विधायक भोपाल से जयपुर के लिए रवाना होंगे.

12:04 (IST)

मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर पहुंचे.

11:56 (IST)

संसद भवन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक जारी है. इस बैठक में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, बीके हरिप्रसाद जैसे नेता शामिल हैं. यह बैठक गुलाम नबी आजाद के कमरे में हो रही है

11:35 (IST)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं

11:33 (IST)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, जब आप एक चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे थे तब आपने शायद ये ध्यान नहीं दिया कि  तेल के दाम भी 35% गिर गए हैं. क्या आप petrol की कीमतों को 60 रुपए प्रति लीटर से कम करके भारतीयों को लाभ पहुंचा सकते हैं?

10:58 (IST)

भोपाल एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. किसी भी व्यक्ति को वीआईपी गेट से अंदर जाने नही दिया जा रहा है. कुछ ही देर में विधयाक भोपाल एयपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना होंगे. करीब 84 विधायक भोपाल से जयपुर के लिए रवाना होंगे.

10:57 (IST)

दोपहर 12.30 बजे बीजेपी में शामिल होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया

10:54 (IST)

बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान मध्य प्रदेश की सियासत को लेकर चर्चा हुई

10:47 (IST)

मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर पहुंचे निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा

10:46 (IST)

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सुरक्षित और मजबूत स्थिति में है. हर कोई मुख्यमंत्री के संपर्क में है, जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा. हम विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे और हमारी सरकार 2023 तक जारी रहेगी

10:34 (IST)

इस बीच बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आज यानी 11 मार्च को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक वह कल भोपाल पहुंचेंगे

10:10 (IST)

सोनिया गांधी के लिए संकट मोचक की भूमिका निभा रहे हैं अशोक गहलोत

10:07 (IST)

जानकारी के मुताबिक जयपुर पहुंचने वाले कांग्रेस विधायकों को संभालकर रखने की जिम्मेदारी अशोक गहलोत को दी गई है. टीम गहलोत फिलहाल व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है.

09:38 (IST)

कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने दावा किया है कि कांग्रेस सदन  में बहुमत साबित करके रहेगी. कांग्रेस के सभी विधायक जो बेंगलुरु में हैं, उन्हें गुमराह किया जा रहा है. वे हमारे साथ हैं. यहां तक ​​कि भाजपा के विधायक भी हमारे संपर्क में हैं

09:35 (IST)

इस बीच खबर है कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ से फोन पर लंबी बात की

09:33 (IST)

मध्यप्रदेश संकट पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, एमपी में बीजेपी चोर दरवाजे से सरकार बनाने की कोशिश कर रही है. ज्योतिरादित्य को प्रलोभन दिया जा रहा है. जो बीजेपी कर रही वो गलत है. जो एमपी में किया वही  जिस दिन महाराष्ट्र में करेंगे तो आधे बिजेपी विधायक कांग्रेस एनसीपी के साथ आएंगे. ये खेल महाराष्ट्र में न खेले.  बीजेपी ने जो एमपी में किया है वह महाराष्ट्र में नहीं हो सकता यहां 5 साल मजंबूती से सरकार चलेगी.

09:32 (IST)

मध्यप्रदेश के 88 कांग्रेस विधायकों को करीब 11 बजे जयपुर लाया जा रहा है. उनके साथ 4 निर्दलीय विधायक भी आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि इन विधायकों को आमेर के किसी रिसोर्ट में रखा जाएगा.

09:01 (IST)

कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह का कहना है कि कांग्रेस और मध्य प्रदेश सरकार बनी रहेगी.आप 16 को देखिएगा, विधायकों की संख्या जितनी है, उतनी ही रहेगी. सिंधिया के पार्टी छोड़ने से पार्टी को कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा. राजा-महराजाओं का दौर बहुत पहले जा चुका है

08:56 (IST)

बुधवार को  मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों का आना शुरू हो गया है. अब तक कई विधायक पहुंट चुके हैं

08:40 (IST)

वहीं मध्य प्रदेश में जारी उठापटक को लेकर दिग्विजय सिंह का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया को कभी भी दरकिनार नहीं किया गया

08:38 (IST)

कांग्रेस अपने 90 विधायकों को  जयपुर भेजेगी

08:10 (IST)

एक तरफ जहां बीजेपी ने अपने विधायकों को गुड़गांव भेज दिया है तो वहीं  कांग्रेस ने भी अपने विधायकों को जयपुर भेजने की तैयारी तेज कर दी है