.

मध्य प्रदेश में खाद-बीज के 490 नमूनों में पाई गई गड़बड़ी

इस अभियान में अब तक 490 नमूनों में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है. इनके खिलाफ कार्रवाई की गई.

IANS
| Edited By :
26 Nov 2019, 04:40:43 PM (IST)

Bhopal:

मध्य प्रदेश में किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज और कीटनाशक उपलब्ध कराने के मकसद से कृषि विभाग द्वारा 'शुद्घ के लिए युद्घ' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में अब तक 490 नमूनों में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है. इनके खिलाफ कार्रवाई की गई. राज्य के कृषि मंत्री सचिन यादव के अनुसार, "प्रदेश में 15 नवंबर से शुद्घ के लिए युद्घ अभियान जारी है. इस अभियान के पहले नौ दिनों में 5798 उर्वरक गोदामों और विक्रेताओं, उर्वरक निर्माण इकाइयों, बीज गोदामों व विक्रेताओं और कीटनाशक दवाओं के गोदामों का सघन निरीक्षण किया गया. जांच दलों ने निरीक्षण के दौरान कुल 4164 नमूने इकट्ठा किए और 490 प्रकरणों में गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की गई."

यह भी पढ़ें- चोरों ने बम से उड़ाया ATM लेकिन आगे का मंजर देख रह गए भौचक्का

उन्होंने आगे कहा है, "प्रदेश को अमानक स्तर के खाद, बीज और कीटनाशकों से मुक्त प्रदेश बनाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है. सघन जांच अभियान वास्तव में किसानों के हित में एक अभिनव पहल है. आगामी 30 नवम्बर तक यह अभियान अवकाश के दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा."