.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, 3 मार्च 2021 की ब्रेकिंग न्यूज

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 3 मार्च की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Mar 2021, 08:03:49 AM (IST)

भोपाल/रायपुर:

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 3 मार्च की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv. com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देश, दुनिया, खेल, व्यापार, वायरल, स्वास्थ्य, रोजगार, मनोरंजन, शिक्षा, अपराध, फैक्ट चेक, विज्ञान, अजब-गजब, गैजेट, ऑटोमोबाइल से जुड़ी सभी ताजातरीन खबरों के लिए भी आप Newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

08:23 (IST)

रायपुर-

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित कराई जा रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भाग लेने के लिए सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह रायपुर पहुंच गए हैं. वर्ल्ड सीरीज 5 मार्च से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो रही है.

08:22 (IST)

मध्य प्रदेश-

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को तमिलनाडु और पुडुचेरी विधानसभा चुनावों के लिए चयन समिति का अध्यक्ष बनाया है.

08:21 (IST)

रायपुर-कोरोना संबंधी निर्देशों का उल्लंघन कर स्कूल संचालित करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. बिना मास्क घूमने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. रायपुर कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन ने स्कूलों को कोरोना संबंधी गाइडलाइन का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं. कई निजी स्कूलों द्वारा कोरोना संबंधी निर्देंशों की अवहेलना करते हुए 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं संचालित किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं. कलेक्टर ने आमजनता को भी जागरूक करने के निर्देश दिए हैं.

08:20 (IST)

रायपुर-ट्रेजरी के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश श्रीवास्तव अचानक मंत्रालय से लापता हो गये है. उनके लापता होने की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस अधिकारियों में हडकंप मचा हुआ है. हालांकि पुलिस जल्द ही राजेश श्रीवास्तव को खोजने की बात भी कह रही है. 56 वर्षिय राजेश शुक्ला मूल रूप से बिलासपुर के रहने वाले है और ट्रेजरी के ज्वाइंट डायरेक्टर भी है.

एक मार्च को राजेश श्रीवास्तव अपनी पत्नी के साथ अपने आवास ट्रांजिट मेस से दफ्तर पहुंचे थे. दफ्तर में आने के बाद उनकी पत्नी कार लेकर वापस अपने आवास आ चुकी थी. देर शाम में जब राजेश श्रीवास्तव अपने आवास नहीं पहुंचे तो उन्हें परिवार के लोगों ने काॅल किया.

मोबाइल फोन बंद बताने के बाद उनके कार्यालय में लगे सारे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. लगभग दोपहर 12 बजे के आसपास सीसीटीवी फुटेज में वो कार्यालय से निकलते हुये दिखायी दे रहे है.