.

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, 25 नवंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 25 नवंबर 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Nov 2020, 07:31:02 AM (IST)

भोपाल/रायपुर:

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 25 नवंबर 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv. com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

16:58 (IST)

मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा के उपचुनाव में मिली हार के बाद आखिरकार तीन मंत्रियों ने इस्तीफे दे ही दिए हैं। इससे भाजपा को राहत मिली है क्योंकि हार के बावजूद भी मंत्रियों के इस्तीफे न दिए जाने से कांग्रेस हमलावर थी. अभी यह इस्तीफे मंजूर नहीं हुए है.

16:57 (IST)

 मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर में होगा। यह सत्र तीन दिवसीय होगा और 28 से 30 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र के दौरान विधानसभाध्यक्ष के निर्वाचन के साथ नवनिर्वाचित विधायकों केा शपथ दिलाई जाएगी. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सरकार के प्रस्ताव पर विधानसभा का सत्र बुलाने की अनुमति दे दी है. यह सत्र 28 से 30 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के दौरान विधानसभाध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष का चुनाव हेागा और हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में निर्वाचित 28 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.

07:34 (IST)

मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में मंगलवार को बाइक सवार तीन बदमाशों में एक युवक के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक कर 18 लाख रुपये लूट लिये. जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि लूट की यह घटना मंगलवार को दोपहर में उस समय हुई जब एक स्थानीय मिल मालिक का पुत्र राम सिंघल (20) बैंक से 18 लाख रुपये निकालकर अपने दो पहिया वाहन से मिल की ओर जा रहा था.

07:34 (IST)

मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में मंगलवार को बाइक सवार तीन बदमाशों में एक युवक के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक कर 18 लाख रुपये लूट लिये. जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि लूट की यह घटना मंगलवार को दोपहर में उस समय हुई जब एक स्थानीय मिल मालिक का पुत्र राम सिंघल (20) बैंक से 18 लाख रुपये निकालकर अपने दो पहिया वाहन से मिल की ओर जा रहा था.

07:34 (IST)

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,766 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,96,511 तक पहुंच गयी. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,183 हो गयी है.

07:32 (IST)

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,829 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,27,326 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 121 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 706 लोगों ने घर में पृथक-वास पूर्ण किया। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 15 और लोगों की मौत हो गई.

07:32 (IST)

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में सुरक्षा बलों ने 50 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है. अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल नक्सली बारूदी सुरंग बनाने में करते हैं. राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आत्मसमर्पण कर चुके एक नक्सली से मिली जानकारी के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के औंधी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेटातोडके गांव के निकट एक जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की.