.

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, 11 दिसंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 11 दिसंबर 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Dec 2020, 06:35:47 AM (IST)

भोपाल/रायपुर:

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 11 दिसंबर 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv. com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

07:13 (IST)

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमले को लेकर तीखा आक्रोश जताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार शाम भोपाल और इन्दौर में कई स्थानों पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुतले फूंके. मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने इस घटना को पश्चिम बंगाल सरकार के इशारे पर किया गया ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण और कायरतापूर्ण कृत्य’’ करार दिया.

07:13 (IST)

मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1319 नए मामले सामने आए. नए मामलों के साथ प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,19,893 हो गयी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से सात और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 3,373 हो गयी है. मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल में दो और विदिशा एवं खंडवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.’’

07:12 (IST)

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पिछले चार दिनों में हाथियों के हमले में दो महिलाओं समेत तीन ग्रामीणों की मौत हो गई. कोरबा जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज तड़के लगभग चार बजे जिले के पसान वन परिक्षेत्र के अंतर्गत घाघरा गांव में बुधमनिया बाई (50) को एक दंतैल हाथी ने कुचल दिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बुधमनिया बाई फसल की रखवाली के लिए खलिहान में सोयी हुई थी. इस दौरान एक दंतैल हाथी खलिहान में घुस आया और महिला को कुचलकर मार डाला.

07:11 (IST)

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में तीन इनामी नक्सली समेत 10 नक्सलियों ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया. दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि जिले में चलाए जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर 10 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने समर्पण कर दिया है.