.

मध्य प्रदेश : कमलनाथ के इस्तीफे के बाद सियासी हलचल तेज

यह फ्लोर टेस्ट मध्य प्रदेश विधानसभा में आज शाम 5 बजे तक कराया जाएगा.

20 Mar 2020, 11:35:29 PM (IST)

BHOPAL:

मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है. यह फ्लोर टेस्ट मध्य प्रदेश विधानसभा में आज शाम 5 बजे तक कराया जाएगा. इस फैसले को कमलनाथ सरकार के लिए झटका माना जा रहा है.

19:31 (IST)

भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस के कमलनाथ से मिलने के बाद उनके आवास पर पहुंचे. फ्लोर टेस्ट से पहले कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

 
15:49 (IST)

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर सरकार के अंदरूनी झगड़े की वजह से सरकार को नुकसान पहुंचा है तो हम कुछ नहीं कर सकते हैं. आप देख सकते हैं कि हम सरकार को बनाने या गिराने के खेल में नहीं थे. उन्हें (कांग्रेस) कुछ आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि इस तरह की स्थिति को किसने पैदा किया है.

15:27 (IST)

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर थोड़ी देर में भोपाल के लिए रवाना होंगे. 

15:23 (IST)

भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में मिठाइयां बांटी जा रही हैं. इस मौके पर भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव और अन्य नेता उपस्थित थे.

13:30 (IST)

कमलनाथ के इस्तीफे के बाद सियासी हलचल तेज

13:17 (IST)

सत्यमेव जयते- शिवराज सिंह चौहान

 

13:04 (IST)

भोपाल के लिए रवाना हुए बीजेपी विधायक

13:03 (IST)

सीहोर से बीजेपी विधायक हुए रवाना

13:03 (IST)

आज शाम को हो सकती है बीजेपी विधायक दल की बैठक. विधायक दल का नेता चुनने के बाद किया जा सकता है सरकार बनाने का दावा.

12:33 (IST)

मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं-कमलनाथ

12:32 (IST)

मैं राज्यपाल को इस्तीफा दूंगा-कमलनाथ

12:31 (IST)

राज्यपाल को इस्तीफा दे सकते हैं-कमनलाथ

12:30 (IST)

हम हमेंशा जनता के लिए काम करेंगे-कमलनाथ

12:30 (IST)

मैैंने राजनीतिक जीवन में नियमों का पालन किया-कमलनाथ

12:29 (IST)

15 महीने में सरकार पर कोई घोटाले का आरोप नहीं-कमलनाथ

12:29 (IST)

हमारी सरकार का कोई काम बीजेपी को रास नहीं आय़ा-कमलनाथ

12:28 (IST)

जनता से हमें प्रमाण पत्र चाहिए न कि बीजेपी से- कमलनाथ

12:27 (IST)

दोपहर 1 बजे राज्यपाल से मिल सकते हैैं कमलनाथ

12:27 (IST)

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राज्यपाल से मिल सकते हैं-कमलनाथ

12:24 (IST)

हमने इन 15 महीनों में माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया-कमलनाथ

12:22 (IST)

हमने प्रदेश के विकास के लिए कई योजनाएं बनाईं-कमलनाथ

12:22 (IST)

बीजेपी ने जनता के साथ विश्वासघात किया-कमलनाथ

12:21 (IST)

बीजेपी ने विधायकों को कर्नाटक में बंधक बनाया-कमलनाथ

12:21 (IST)

करोड़ों की खरीद-फरोख्त का खेल खेला गया-कमलनाथ

12:20 (IST)

हमने 2 लाख किसानों का कर्ज माफ किया -कमलनाथ

12:20 (IST)

बागियों को जनता कभी माफ नहीं करेगी-कमलनाथ

12:20 (IST)

हमने विधानसभा में पहले भी बहुमत साबित किया है -कमलनाथ

12:19 (IST)

जनता को ताकतवर बनाने की कोशिश की- कमलनाथ

12:19 (IST)

बीजेपी ने लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की-कमलनाथ

12:18 (IST)

पहले महीने से ही सरकार गिराने की कोशिशें शुरू हो गईं थीं- कमलनाथ

12:17 (IST)

हमारे 22 विधायकों को लालच दिया गया-कमलनाथ

12:17 (IST)

मैंने हमेशा विकास के काम पर विश्वास रखा-कमलनाथ

12:17 (IST)

प्रदेेश पूंछ रहा मेरा कसूर क्या- कमलनाथ

12:16 (IST)

जनता ने मुझे 5 साल का मौका दिया था-कमलनाथ

12:16 (IST)

मैंने हमेशा विकास के लिए काम किया -कमलनाथ

12:14 (IST)

विधानसभा चुनाव में हमने सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं- कमलनाथ

12:14 (IST)

इन 15 महीनों में मेरी क्या गलती थी, मेरा क्या कसूर था- कमलनाथ

 

12:11 (IST)

प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे सीएम कमलनाथ.

11:58 (IST)

सूत्रों के अनुसार, सपा और बसपा के MlA फ्लोर टेस्ट से हो सकते हैं नदारद.

11:53 (IST)

सीएम कमलनाथ अब से कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं

11:53 (IST)

एमपी बीजेपी विधायक शरद कोल न इस्तीफा दे दिया है. उनके इस इस्तीफे को विधानसभा स्पीकर ने मंजूर भी कर लिया है

11:44 (IST)

एमपी विधानसभा के स्पीकर कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस

11:42 (IST)

मुझ पर लगे भेद-भाव के आरोप गलत -स्पीकर

11:42 (IST)

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सम्मान- स्पीकर

11:41 (IST)

कल 16 विधायकों ने इस्तीफे सौंपे- स्पीकर

11:41 (IST)

विधायकों ने मुझ से मुलाकात नहीं की- स्पीकर

 

11:40 (IST)

स्पीकर ने कहा दुखी मन से इस्तीफे मंजूर किए.

11:14 (IST)

दिग्विजय और कमलनाथ की बैठक शुरू

10:45 (IST)

मध्य प्रदेश में हलचल हुई तेज, विश्वास सारंग रिसोर्ट से निकले. बीजेपी के तमाम नेता रिसोर्ट के अंदर मौजूद.

10:30 (IST)

सीएम कमलनाथ आज दे सकते हैं, अपना इस्तीफा.

10:28 (IST)

12 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे सीएम कमलनाथ.