.

MP के गृहमंत्री ने तहसीलदार को मंच से निलंबित किया, कांग्रेस ने तंज सका

गृहमंत्री के मंच से तहसीलदार को निलंबित किए जाने की घोषणा पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि क्या अब मध्यप्रदेश के अंदर भाजपा की सरकार में मंत्री महोदय के दरबार में लार्ड गवर्नर का कानून चलने लगा है.

IANS
| Edited By :
31 Jan 2021, 09:51:52 PM (IST)

दतिया:

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले के प्रभारी तहसीलदार सुनील वर्मा को सिर्फ इसलिए मंच से निलंबित करने का फरमान सुना दिया, क्योंकि वर्मा कार्यक्रम में नजर नहीं आए. गृहमंत्री की इस कार्रवाई पर कांग्रेस ने तंज कसा. गृहमंत्री डॉ. मिश्रा रविवार को दतिया के प्रवास पर थे. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान मंच से स्थानीय तहसीददार को पुकारा, कई बार उन्होंने आवाज लगाई, जब तहसीलदार वर्मा सामने नजर नहीं आए तो उन्होंने ऐलान कर दिया कि वर्मा को निलंबित किया जाता है.

गृहमंत्री के मंच से तहसीलदार को निलंबित किए जाने की घोषणा पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि क्या अब मध्यप्रदेश के अंदर भाजपा की सरकार में मंत्री महोदय के दरबार में लार्ड गवर्नर का कानून चलने लगा है.

एक सार्वजनिक और राजनीतिक मंच पर किसी अधिकारी की मुनादी मंत्री ने लगा दी, तत्काल आमद न देने पर लार्ड गवर्नर की तरह तत्काल ही निलंबन का आदेश. सवाल उठता है कि क्या कोई संवैधानिक प्रक्रिया नहीं है.