.

इस छोटी सी बात पर घरवालों ने ही काट दिए बेटी के बाल

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले में एक नाबालिग किशोरी के साथ उसके ही परिजनों द्वारा बर्बरता का मामला सामने आया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Feb 2020, 09:12:28 PM (IST)

अलीराजपुर:

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले में एक नाबालिग किशोरी के साथ उसके ही परिजनों द्वारा बर्बरता का मामला सामने आया है. घटना 25 फरवरी की है लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद मामला मे 27 फरवरी को पीड़िता की ओर से FIR दर्ज करवाई गयी है.

दरअसल अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाने के डाबडी गांव का यह मामला है जिसमे नाबालिग के परिजनों को शक था कि पीड़िता किसी लड़के से बातचीत करती है. इसी शक मे लड़की को गांव के चौराहे पर जमीन पर बैठाकर उसके सगे चाचा ने उसके बाल काट दिए. रिश्ते के चचेरे भाई ने कटे बाल उसकी कमीज मे जबरन डाल दिए.

यह भी पढ़ें- राजस्थान ने मध्यप्रदेश के हिस्से के पानी में की कटौती, फसलों पर मंड़रा रहा खतरा

इस दौरान पीड़िता रोती रही मगर उसके आंसुओं की परवाह किसी ने नहीं की. लड़की के परिजन उसे अपनी भाषा में धमकाते रहे. पुलिस के अनुसार मामला दर्ज करने के बाद चार आरोपियों मे से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी छेड़खानी, मारपीट, जान से मारने की धमकी के साथ साथ पास्को एक्ट के तहत की गयी है.