.

कर्ज माफी के बावजूद MP में कमलनाथ सरकार से किसान क्‍यों हैं नाराज, किया चक्‍का जाम

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सूबे में निवेश आकर्षित करने के लिए स्विट्जरलैंड की यात्रा पर जाएंगे.कमलनाथ ने पहले ही दिन मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के संकेत दे दिए थे और इसके बाद अब कमलनाथ जनवरी माह में स्विट्जरलैंड जाने वाले हैं. कमलनाथ दावोस में 22 से 25 जनवरी के बीच होने वाली वर्ल्ड इकोनामी कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ 5 बड़े उद्योगपति भी होंगे.17 दिसंबर को शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा होगी. संभवतः कमलनाथ 21 जनवरी को रवाना हो जाएंगे.

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Dec 2018, 03:31:20 PM (IST)

भोपाल:

रायसेनः मध्‍य प्रदेश के किसान अभी कर्जमाफी से खुश नजर आ रहे हैं वहीं रायसेन में किसान खाद न मिलने से नाराज हैं. मंडीदीप थाना क्षेत्र के किसानों ने जिला मुख्यालय पर सागर-भोपाल रोड पर चोपड़ा के पास चक्का जाम कर दिया. खाद न मिलने से नाराज किसान मंडीदीप के पास भी NH-12 पर चक्का जाम करके नारेबाजी की. वहीं  धान के दाम कम मिलने पर कृषि मंडी में भी किसानों ने हंगामा किया. स्थानीय प्रसाशन और पुलिस की समझाईस पर किसानों ने जाम खत्म कर दिया.

मध्य प्रदेश में निवेश आकर्षित करने स्विट्जरलैंड जाएंगे सीएम कमलनाथ

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सूबे में निवेश आकर्षित करने के लिए स्विट्जरलैंड की यात्रा पर जाएंगे.कमलनाथ ने पहले ही दिन मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के संकेत दे दिए थे और इसके बाद अब कमलनाथ जनवरी माह में स्विट्जरलैंड जाने वाले हैं. कमलनाथ दावोस में 22 से 25 जनवरी के बीच होने वाली वर्ल्ड इकोनामी कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ 5 बड़े उद्योगपति भी होंगे.17 दिसंबर को शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा होगी. संभवतः कमलनाथ 21 जनवरी को रवाना हो जाएंगे.

 अन्‍य खबरें ....24 दिसम्बर को अधिकारी-कर्मचारी सुशासन की शपथ लेंगे

मध्य प्रदेश के सभी जिलो में 24 दिसम्बर को अधिकारी-कर्मचारी सुशासन की शपथ लेंगे. मध्य प्रदेश में जैसी ही सरकार बदली है वैसे ही परिवर्तन देखने को मिल रहा है .अब मुख्य मंत्री कमलनाथ ने आदेश दिए हैं कि प्रदेश में अब सुशासन सप्ताह मनाया जाए .सुशासन सप्ताह 25 से 30 दिसम्बर तक मनाया जाएगा .24 दिसम्बर को अधिकारी-कर्मचारी सुशासन की शपथ भी लेंगे . राजधानी भोपाल में मंत्रालय के सामने बल्लभ भाई पटेल पार्क में 24 दिसम्बर को 11 बजे अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई जाएगी . 24 दिसम्बर को ज़िला स्तर पर किसी एक सभागृह या स्थल पर पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी के फ़ोटो पर सम्मान प्रकट करते हुए सुशासन की शपथ लेंगे.

 अन्‍य खबरें ....

15:31 (IST)

कर्ज माफी के बाद किसान कांग्रेस निकालेगी आभार यात्रा

भोपालः कर्ज माफी के बाद अब कांग्रेस पूरे मध्‍य प्रदेश में आभार यात्रा निकालेगी. इसके लिए 28 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में किसान संगठन की बैठक होगी. 5 जनवरी से आभार यात्रा शुरू होगी और CM कमलनाथ का आभार व्यक्त करेंगे. इस दौरान मंडियों में किसानों के कैंप लगाए जाएंगे जिसमें कर्ज माफी की दिक्कतों को खत्‍म किया जाएगा.

14:58 (IST)

जनता कांग्रेस को क्षेत्रीय पार्टी के रूप में मिली मान्यता

रायपुरः जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी को क्षेत्रीय पार्टी के रूप में मान्यता मिल गई है. भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से पत्र जारी किया गया है. इसमें पार्टी को चुनाव चिन्ह के रूप में “हल चलाता किसान” मिला है. पूरे प्रदेश में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के लिए आरक्षित कर दिया गया . विधानसभा चुनाव 2018 के प्रदर्शन के आधार पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को भारत निर्वाचन आयोग से मान्यता मिली है.

13:48 (IST)

दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे बैंककर्मी की मौत

इंदौर: दोस्त का जन्मदिन मनाकर घर जा रहे बैंक कर्मचारी की कार खड़े ट्रक में घुस गई. हादसे में कार बैंक कर्मचारी की मौत हो गई। गुरुवार तड़के 4: 30 बजे एबी रोड डकाच्या पर हुए हादसे में आष्टा निवासी संदीप की मौत हो गई, मृतक अपने साथियों के साथ मित्र के जन्मदिन की पार्टी मनाने इंदौर आया था.

11:59 (IST)

नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या की

बीजापुरः मोदकपाल थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर मोदकपाल और पावरेल के बीच शव फेंक दिया. मृतक सुरेश अंगनपली पावरेल का रहने वाला था। हलांकि पुलिस ने नक्सली घटना होने से किया इनकार।जांच के बाद स्थिति होगी साफ।

09:44 (IST)

युवक की गोली मारकर की हत्या

मुरैनाः गोपालपुरा निवासी राघवेंद्र सिकवार को फोन करके पहले बुलाया फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. कोतवाली थाना के आमपुरा की घटना , आरोपी फरार , पांच ज्ञात व दो अज्ञात के खिलाफ हत्या , लूट व डकैती का केस दर्ज ।

09:15 (IST)

कमलनाथ की प्रशासनिक सर्जरी जारी

भोपाल : छिंदवाड़ा एसपी के बाद एडिशनल एसपी को भी हटाया गया. छिंदवाड़ा से कमल मौर्य को हटाकर शशांक गर्ग को एडिशनल एसपी बनाया गया. इससे पहले छिंदवाड़ा एसपी अतुल सिंह को हटाया गया था.

08:57 (IST)

छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक बनाए गए डीएम अवस्थी

रायपुरः डीएम अवस्थी 1986 बैच के IPS अफसर हैं. पिछले दिनों हुए चार आईपीएस के फेरबदल में अवस्थी को एसीबी और ईओडब्ल्यू का चीफ बनाया गया था. आज ही उन्होंने अपना चार्ज भी ले लिया था. अब उन्हें राज्य का नया डीजीपी बनाया गया है. डीएम अवस्थी को हाउसिंग कारपोरेशन से मुक्त किया गया है. उनके पास नक्सल आपरेशन के साथ-साथ एसआईबी, एसीबी और इओडब्ल्यू का भी चार्ज होगा. वहीं 1985 बैच के आईपीएस एएन उपाध्याय को पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष सह प्रबंध संचालक का जिम्मा दिया गया है.

08:52 (IST)

बस ने बाइक सवारों को रौंदा

कोरबा : उरगा थाना के ग्राम बरपाली में एक सिटी बस ने बाइक सवारों को रौंद दिया. इस हादसे में मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने चक्‍काजाम कर दिया.

08:50 (IST)

मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चा तेज

भोपालः मुख्यमंत्री आज रात होंगे दिल्ली रवाना. मुख्यमंत्री कमलनाथ आज दिल्ली में ए के एंटोनी से करेंगे मुलाकात. राहुल गांधी से भी मिलेंगे कमलनाथ.राहुल गांधी के हामी भरने के बाद ही तय होंगे मंत्रिमंडल के नाम. 24 तक मंत्रिमंडल गठन होने की संभावना.