.

अखिलेश सरकार में मंत्री रहे शिव कुमार राठौर के यहां इनकम टैक्स का छापा

अखिलेश सरकार में मंत्री रहे शिव कुमार राठौर के यहां इनकम टैक्स का छापा. निवास और कार्यालय दोनों जगह एक साथ रेड. कानपुर , मथुरा सहित कई जिलों से आई इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम.मुलायम अखिलेश के बेहद करीबी है पूर्व मंत्री शिव कुमार राठौर.सलोनी सरसों के तेल के नाम से है बड़ा कारोबार.सरकार रहते कई बार मुलायम अखिलेश आ चुके हैं शिवकुमार के निवास पर.अखिलेश यादव ने फैक्ट्री का भी उद्घाटन किया था.

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Feb 2019, 12:04:20 PM (IST)

भोपाल/रायपुर:

अखिलेश सरकार में मंत्री रहे शिव कुमार राठौर के यहां इनकम टैक्स का छापा. निवास और कार्यालय दोनों जगह एक साथ रेड. कानपुर , मथुरा सहित कई जिलों से आई इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम.मुलायम अखिलेश के बेहद करीबी है पूर्व मंत्री शिव कुमार राठौर.सलोनी सरसों के तेल के नाम से है बड़ा कारोबार.सरकार रहते कई बार मुलायम अखिलेश आ चुके हैं शिवकुमार के निवास पर.अखिलेश यादव ने फैक्ट्री का भी उद्घाटन किया था.

 

अन्‍य खबरें...

12:02 (IST)

कमलनाथ सरकार ने 10 लाख कर्मचारियों और 41 लाख बुज़ुर्गों को दिया तोहफा

कमलनाथ सरकार ने 10 लाख कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों का पेंडिंग 2% डीए मंज़ूर किया है. एक जुलाई 2018 से पेंडिंग कर्मचारियों को दो फ़ीसदी महंगई भत्ते को मंज़ूरी दे दी है, इसे मार्च के वेतन से इसे लागू भी कर दिया जाएगा. एरियर की राशि सरकार JPF खाते में डालेगी DA बढ़ने से सरकार के ख़ज़ाने पर 1098 करोड़ रु का सालाना भार आएगा.

41 लाख बुज़ुर्गों को भी तोहफा

कमलनाथ सरकार ने बुज़ुर्गों को भी तोहफ़ा देते हुए अब उन्‍हें 600 रुपये पेंशन देने की घोषणा की है. इससे पहले 300 और 500 रुपये पेंशन दिया जाता था. 60 से 80 वर्षों की बुज़ुर्गों को 300 रुपये पेंशन मिलती थी, वहीं 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले को 500. अब कांग्रेस सरकार ने इसे बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया है .इस फ़ैसले के बाद सरकार पर 1300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा. ये फ़ैसला एक अप्रैल से लागू होगा

10:47 (IST)

युवक और एक युवती ने जहर खाकर दी जान 

जबलपुरः प्रेम प्रसंग में एक युवक और एक युवती ने जहर खाकर जान दे दी. नर्मदा घाट के पास पुल पर खाया था जहर.

10:45 (IST)

मदन महल की पहाड़ियों से 1427 कब्जे हटाए गए

जबलपुरः हाईकोर्ट के आदेशों के बाद मदन महल की पहाड़ियों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी अब तक 1427 कब्जे हटाए गए 5 धार्मिक स्थलों पर भी हुई कार्रवाई, 7 फरवरी को हाईकोर्ट में पेश करनी है रिपोर्ट

10:45 (IST)

जबलपुर में कैबिनेट की बैठक को मिली हरी झंडी

जबलपुर में कैबिनेट की बैठक को मिली हरी झंडी, 26 फरवरी को हो सकती है कैबिनेट की बैठक, शक्ति भवन में होगी बैठक, जिला प्रशासन जिला बैठक की तैयारियों में जुटा,होटल के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को लेकर कवायद तेज

09:44 (IST)

प्रदर्शनी राजे सिंधिया को गुना शिवपुरी से चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव 

ग्‍वालियरः प्रदर्शनी राजे सिंधिया को गुना शिवपुरी से चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव ज़िला कांग्रेस में पास. गुना , शिवपुरी, अशोकनगर में जिला कांग्रेस ने किया प्रस्ताव पास. ग्वालियर जिला कांग्रेस ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव लड़ने की मांग.