.

मध्य प्रदेश के 16 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट, पिछले वर्ष बने थे बाढ़ जैसे हालात

मध्य प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है. कई ऐसे जिले हैं, जहां पिछले दो दिन से हल्की से बारिश हो रही है. बुधवार से मानसून और सक्रिय हो गया है. राजस्थान से मध्य प्रदेश होते हुए ओडिशा तक बन रहे सिस्टम से प्रदेश में मानसून की फिर से बारिश शुरू हो गई है.

30 Jun 2022, 06:05:34 PM (IST)

भोपाल:

मध्य प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है. कई ऐसे जिले हैं, जहां पिछले दो दिन से हल्की से बारिश हो रही है. बुधवार से मानसून और सक्रिय हो गया है. राजस्थान से मध्य प्रदेश होते हुए ओडिशा तक बन रहे सिस्टम के कारण प्रदेश में मानसून की फिर से बारिश शुरू हो गई है. इसके लिए अरब सागर से लगातार नमी मिल रही है. मध्य प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने भोपाल संभाग को लेकर भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भोपाल और इंदौर में दो दिनों से काले बादल छाए हुए हैं. कभी-कभी बूंदाबांदी भी हो रही है. न्यूज स्टेट से बातचीत करते हुए मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने कहा कि आने वाले 24 घंटों में अच्छी बारिश की संभावना है. रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडौरी, छतरपुर, निवाड़ी, छिंदवाड़ा और बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं हल्की से अति भारी बारिश हो सकती है. वहीं, रीवा, शहडोल, जबलपुर और उज्जैन में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

पिछले वर्ष बने थे बाढ़ जैसे हालात

मध्य प्रदेश में पिछले वर्ष कुछ ऐसे भी इलाके थे, जहां बाढ़ जैसे हालात बने थे. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थिति काफी खराब थी. यहां सेना ने मोर्चा संभाला था. दर्जनों पुल ढह गए थे. किसानों की करोड़ों रुपये की फसल बर्बाद हो गई थी. इसे देखते हुए इस बार सरकार भी अलर्ट पर है. दो दिन पहले ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बाढ़ जैसे हालात न हो इसे लेकर आपदा और प्रबंधन विभाग के साथ बैठक की थी.