.

JMM और बाबूलाल मरांडी के बीच 'ट्विटर वार'

जेएमएम की जमातारा विंग और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के बीच कई मुद्दों को लेकर नोकझोक देखने को मिल रही है.

19 Dec 2022, 05:53:40 PM (IST)

highlights

  • ट्विटर पर जेएमएम-बाबूलाल मरांडी भिड़े
  • जेएमएम जमाताड़ा दे रहा आरोपों पर जवाब

Ranchi:

सोशल मीडिया को लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. आए दिन राजनीतिक दल और राजनेता अपनी बात सोशल मीडिया और खासकर ट्विटर के जरिए अपनी बात रखते हैं लेकिन अब आरोप प्रत्यारोप के लिए ट्विटर को राजनीतिक अखाड़ा बना दिया गया है. ताजा मामले में जेएमएम की जामताड़ा विंग और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के बीच कई मुद्दों को लेकर नोकझोक देखने को मिल रही है.

इसे भी पढ़ें-धनबाद में NH 19 सिक्स लेनिंग मुआवजे में गड़बड़ी, गोविंदपुर सीओ पर गंभीर आरोप

दरअसल, बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया, 'झारखंड में कुछ अफ़सरों में एक लॉबी बन चुकी है. इस लॉबी को झारखंड के नौजवानों, बेरोज़गारों के भविष्य से ज़्यादा खुद के भविष्य की चिंता है. इन्हें लगता है कि नई भर्तियों में जो सरकारी पैसा जाएगा वो कहीं ना कहीं इन अफ़सरों के वेतन,भत्ता,पेंशन,सुख सुविधा पर चोट करेगा. जागो नौजवानों!'

जवाब में बाबूलाल मरांडी के ट्वीट को रिट्वीट और कोट करते हुए जेएमएम जामताड़ा ने ट्वीट किया, 'अफ़सरों का तो पता नहीं मगर झरखंड भाजपा  में कुछ ऐसे ही हालात है. पुराने भाजपाई आप जैसे पैराशूट संविदा भाजपाई से चिड़े हुए है कि कही उनके हिस्से की मलाई आप न खा ले. प्रदेश अध्यक्ष कुर्सी बचाने की दौड़ में है, आप पाने की, मुंडा जी के ख़िलाफ़ अलग साज़िश रच रहे ही और दास पर.'

अफ़सरों का तो पता नहीं मगर @BJP4Jharkhand में कुछ ऐसे ही हालात है। पुराने भाजपाई आप जैसे पैराशूट संविदा भाजपाई से चिड़े हुए है कि कही उनके हिस्से की मलाई आप न खा ले। प्रदेश अध्यक्ष कुर्सी बचाने की दौड़ में है, आप पाने की, मुंडा जी के ख़िलाफ़ अलग साज़िश रच रहे ही और दास पर 🙈🙊 https://t.co/NMJcSrssn1

— JMM JAMTARA (@JMM_JAMTARA) December 18, 2022

एक अन्य ट्वीट में बाबूलाल मरांडी ने लिखा, 'क्या आपने ने सुना है कि पेंशन और रिटायरमेंट बेनिफिट के लिये कोई आईएएस/आईपीएस महीने/वर्षों कोर्ट का चक्कर लगा रहा हो और न्यायालय के आदेश के बाद भी उसे लाभ नहीं मिला हो? लेकिन इनसे नीचे के कर्मचारियों को ऐसे लाभ न मिलने के सैकड़ों केश व अवमानना के मामले खबरों में रहते हैं.क्यों?'

आप जिस सरकारी पेंशन की बदौलत 2014-2019 की बेरोज़गारी में मज़े काटे हो और आपके नेता अटल जी उसी सरकारी पेंशन से सरकारी कर्मचारी को दूर कर दिये! आज हेमंत सरकार OPS लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि आपकी तरह कर्मचारी भी मज़ा ले। इसपर बोलोगे गिरगिट @yourBabulal https://t.co/Fy4a8rD5AL

— JMM JAMTARA (@JMM_JAMTARA) December 17, 2022

जवाब में जामताड़ा जेएमएम ने लिखा, 'आप जिस सरकारी पेंशन की बदौलत 2014-2019 की बेरोज़गारी में मज़े काटे हो और आपके नेता अटल जी उसी सरकारी पेंशन से सरकारी कर्मचारी को दूर कर दिये! आज हेमंत सरकार OPS लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि आपकी तरह कर्मचारी भी मज़ा ले. इसपर बोलोगे गिरगिट.'

वहीं, एक अन्य ट्वीट में एक तस्वीर को कोट करते हुए बाबूलाल मरांडी ने लिखा, 'सोशल मीडिया पर युवाओं/बेरोज़गारों के बीच यह कल से बड़ी तेज़ी वायरल हो रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, युवाओं के इस फ़ीलिंग के मायने समझिये. सम्हलिये. झारखंडी यूथ आपकी धोखेबाज़ी और किसी को भी नौकरी न देने की आपकी नीयत को समझ रहा है.

जवाब में जामताड़ा जेएमएम ने लिखा, 'बाबूलाल जी आप विशुद्ध दलाली पर उतर आये है. हमने सबसे तेज JPSC आयोजित कर नियुक्तियाँ की, आँगनबाड़ी सेविकाओं का वर्षों पुरानी माँग पूरी की, पुरानी पेंशन को बहाल करने की क़वायद शुरू की. न्यायालय का सम्मान है, हमारी नीयत साफ़ है आपके रघुबर दास ने एक JPSC 5 साल में करवा पाए क्या?'