.

झारखंड : श्रावणी मेले के 27वें दिन हरिद्वार की तर्ज पर हुआ भव्य महाआरती का आयोजन

Basukinath, Jharkhand, Dumka, Shravani Mela

13 Aug 2019, 02:43:47 PM (IST)

झारखंड/दुमका:

झारखंड में दुमका के शिवगंगा में श्रावणी मेले के 27वें दिन सोमवार 12 अगस्त को हरिद्वार के तर्ज पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया. मंत्रोचारण से पूरा बासुकिनाथ गूंज रहा था. महाआरती के लाइव कवरेज के साथ-साथ रूट लाइन पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण को लाइन में खड़े श्रद्धालुओं को महाआरती दिखाने की व्यवस्था की गई थी. शिवगंगा के तट पर और मुख्य मंदिर के आस पास भव्य सजावट की गई थी. शिवगंगा के चारों तरफ साफ-सफाई के साथ लाईटिंग की पूरी व्यवस्था की गई थी.

यह भी पढ़ें- अपनी बच्ची छोड़ बगल वाले बैड से नवजात लड़का ले भागी महिला

पूरा शिवगंगा तट मानो दूधिया रोशनी में नहाया हुआ था. राजकीय श्रावणी मेले के 27वें दिन गुरुवार को संध्या 6.30 बजे महाआरती की शुरुआत हुई. इस महाआरती को भव्य बनाने के लिए दुमका के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा बल की पूरी टीम उपस्थित थी. शिवगंगा में होनेवाली महाआरती को लेकर एनडीआरएफ की टीम भी पूरी तैयारी के साथ शिवगंगा में डटी हुई थी.