.

जम्मू-कश्मीर: युवक की मौत के सिलसिले में सेना के खिलाफ FIR दर्ज

तनवीर की मौत के संबंध में सेना की इकाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

IANS
| Edited By :
21 Jul 2017, 08:42:02 PM (IST)

नई दिल्ली:

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को बडगाम जिले में एक युवक की मौत के सिलसिले में राष्ट्रीय राइफल्स की एक आतंकवाद रोधी इकाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बडगाम जिले के बीरवाह कस्बे में 53 राष्ट्रीय राइफल्स के गश्ती दल पर पथराव करने वाली एक भीड़ ने हमला कर दिया था, और इसी दौरान तनवीर अहमद पाला को गोली लग गई थी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

इस घटना में एक और युवक घायल हो गया था, लेकिन चिकित्सकों ने उसकी हालत स्थिर बताई है।

मध्य बडगाम जिले की पुलिस ने कहा कि तनवीर की मौत के संबंध में सेना की इकाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि यह इकाई गश्ती के बाद शिविर के लिए लौट रही थी, तभी बीरवाहा के पास कुछ शरारती तत्वों ने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार, इनमें से कुछ तत्वों ने जवानों पर पटाखे फेंके, और विस्फोटों के कारण जवानों ने इसे ग्रेनेड हमला समझा और जवाबी कार्रवाई कर दी।

JDU ने बोला तेजस्वी पर हमला, कहा- जिसे बोलना है वे कान में रूई डाल कर बैठे हैं क्या?