.

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच बांदीपुरा में मुठभेड़ ख़त्म, सोपोर में जारी, 1 आतंकी की हुई गिरफ़्तारी

जम्मू-कश्मीर के दो इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Nov 2016, 10:55:04 AM (IST)

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में जारी मुठभेड़ ख़त्म हो गयी है जबकि सोपोर ज़िले में अभी भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक़ सोपर में एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं बांदीपुरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़ ख़त्म हो गयी है। इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं जबकि एक सेना का जवान भी शहीद हो गया है।

#UPDATE: Encounter between security forces and terrorists in Bandipora (J&K) ends. 2 terrorists killed, an army jawan lost his life.

— ANI (@ANI_news) November 25, 2016

ताज़ा जानकारी के मुताबिक़ जम्मू-कश्मीर के दो इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। 

दरअसल गुरुवार रात सुरक्षाबलों को बांदीपुरा इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जानकारी के मुताबिक़ ये सभी आतंकी रिहायशी इलाके में छुपे हुए थे।

जिसके बाद सेना की तरफ़ से कार्रवाई की गई जिसमें भारतीय जवानों ने दो आतंकवादी मार गिराए। हालांकि इस गोलीबारी के दौरान एक भारतीय जवान भी शहीद हो गया।