.

जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्‍मू कश्‍मीर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो और आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. राज्‍य के शोपियां के रेबन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था.

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Nov 2018, 09:46:07 AM (IST)

नई दिल्ली:

जम्‍मू कश्‍मीर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो और आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. राज्‍य के शोपियां के रेबन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. उसके बाद सुरक्षाबलों ने भी आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए दो को मार गिराया. बता दें कि जम्‍मू कश्‍मीर में शनिवार को ही पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ, जिसमें 64.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि जम्मू क्षेत्र में 79.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

As search operation was going on, search party was fired upon by the hiding terrorists. The fire was retaliated leading to an encounter. In the ensuing encounter, 2 terrorists were killed&bodies were retrieved from site of encounter. Identities are being ascertained: J&K Police

— ANI (@ANI) November 18, 2018

सेना, एसओजी और सीआरपीएफ के संयुक्‍त ऑपरेशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मारे गए आतंकियों के पास से एक एके-47 और एक पिस्टल बरामद हुई है. उनकी पहचान भी कर ली गई है. एक का नाम नवाज वागे निवासी शोपियां और दूसरे का नाम यावर वानी निवासी पुलवामा बताया जा रहा है.

Based on a credible input about the presence of terrorists, a cordon and search operation was launched by Police and security forces at the strike of dawn today in Rebban area of Zainapora in District Shopian: J&K Police

— ANI (@ANI) November 18, 2018

सेना के सूत्रों ने बताया, रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे सीआरपीएफ की 178वीं बटालियन, एसओजी जैनपोरा और 1 राष्ट्रीय राइफल्स ने आतंकियों की तलाश में सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान सीआरपीएफ के एक कांस्टेबल को पैर में गोली भी लगी है. जवान को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.
शनिवार दोपहर को शोपियां में ही आतंकियों ने तीन युवकों का अपहरण करके एक युवक को बेरहमी से मार डाला था, जबकि 2 को छोड़ दिया था.