.

Pulwama IED Attack: पुलवामा आईईडी अटैक में घायल दोनों जवान हुए शहीद

Pulwama IED Attack: पुलवामा आईईडी अटैक में घायल दोनों जवान हुए शहीद

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Jun 2019, 11:14:26 AM (IST)

highlights

  • पुलवामा हमले में शहीद हुए घायल दोनों जवान.
  • आतंकियों ने आर्मी के 44 राष्ट्रीय राइफल्स को निशान बनाया था.
  • हमले में सेना के पांच जवानों के घायल होने की सूचना मिली थी.

पुलवामा:

Pulwama IED Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में आतंकियों (Terrorists) के द्वारा सेना के काफिले पर (Terror Attack) हुए हमले में घायल दोनों सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है. इस बार आतंकियों ने आर्मी के 44 राष्ट्रीय राइफल्स को निशान बनाया था. इस हमले में सेना के पांच जवानों के घायल होने की सूचना मिली थी. जबकि एक आतंकी मार गिराया गया था.


आपको बता दें कि ये हमला पुलवामा के अरिहल गांव में अरिहल-लस्सीपुरा रोड पर हुआ था. सेना और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी हो रही है. वहीं इस हमले में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ये हमला तब हुआ जब सेना की बख्तरबंद गाड़ी यहां से गुजर रही थी.

Jammu & Kashmir: Two army personnel who were injured in IED attack on a mobile vehicle patrol of 44 RR in Arihal, Pulwama yesterday, have succumbed to their injuries. (File pic) pic.twitter.com/ukbeHnu26z

— ANI (@ANI) June 18, 2019

खुद को पाक साफ जताने के लिए PAK ने साझा किया इनपुट

इस संभावित आतंकी हमले के इनपुट अलर्ट में कहा गया था कि आतंकी पुलवामा के आवंतिपुरा में आत्मघाती हमला कर सकते हैं. इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई थी. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने इसके अलावा और कोई जानकारी साझा नहीं की थी. माना जा रहा है कि आतंकी हमले के बाद खुद को कठघरे में खड़े होने से बचाने के लिए ही पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है. गौरतलब है कि पुलवामा में फरवरी में सीआरपीएफ पर हुए आत्मघाती हमले के बाद भारत की कूटनीति से पाकिस्तान गहरे अंतरराष्ट्रीय दबाव में है.

यह भी पढ़ें- कंगाल पाकिस्तान नहीं लगा पा रहा आतंक पर लगाम, पुलवामा में फिर आतंकी हमले की जताई आशंका

जाकिर मूसा की मौत का बदला चाहते हैं आतंकी

खुफिया इनपुट के मुताबिक आतंकियों ने जाकिर मूसा की मौत का बदला लेने के लिए पुलवामा जिले में आतंकी हमले की योजना बनाई है. गौरतलब है कि 24 मार्च को त्राल में सुरक्षा बलों ने जाकिर मूसा को एक मुठभेड़ में मार गिराया था. जाकिर मूसा को मारे गए आतंकी बुरहान वानी का करीबी बताया जाता था. इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास से साझा की गई जानकारी के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भारतीय सूत्रों का कहना है कि यह एक सामान्य इनपुट है. इसके अलावा कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.