.

जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ की टुकड़ी पर हमला करने वाला इरशाद अहमद गिरफ्तार

सुरक्षा टीम ने बताया कि उसे कल विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Apr 2019, 04:27:46 PM (IST)

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू कश्मीर के लेथपोरा में सीआरपीएफ टुकड़ी पर हमला करने के आरोप में इरशाद अहमद रेशी को गिरफ्तार कर लिया है. वह इस मामले में पांचवां आरोपी है. एनआईए ने इससे पहले निसार अहमद और सईद हिलाल को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार करने के बाद एनआईए ने उससे पूछताछ की तो उसका तार इरशाद अहमद तक जुड़ गया. जांच में सुरक्षा टीम ने इरशाद अहमद को गिरफ्तार कर लिया. सुरक्षा टीम ने बताया कि उसे कल विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा.

बता दें कि 30 मार्च को सीआरपीएफ के काफिले के गुजरने के समय कार विस्फोट कर दिया गया था. दिलबाग सिंह ने बताया कि 30 मार्च की सुबह करीब 10.15 बजे विस्फोटकों से भरी एक सैंट्रो कार ने बनिहाल में CRPF की बस को टक्कर मार दी, जबकि काफिला श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रहा था, जिसके परिणामस्वरूप बस मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई और CRPF कर्मी बच गये.