.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाक सेना द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन में घायल लांस नायक ने तोड़ा दम

लांस नायक मोहम्मद जावेद गंभीर रूप से चोटिल हो गया था, गहरे चोटों के कारण उसने दम तोड़ दिया

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Jun 2019, 04:10:55 PM (IST)

highlights

  • घायल लांस नायक ने तोड़ा दम
  • पाकिस्तनी सेना ने किया सीजफायर उल्लंघन
  • जम्मू कश्मीर के पुंछ में हो गया था धायल

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सीजफायर उल्लंघन में घायल लांस नायक मोहम्मद जावेद मंगलवार को शहीद हो गया. वह पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन में गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद उसे सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया. जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन में घायल होने पर दम तोड़ दिया. वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया था. गहरे चोटों के कारण उसने दम तोड़ दिया.

रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख ने दी श्रद्धांजलि
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को लांस नायक मोहम्मद जावेद को पालम टेक्निकल एरिया में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी अर्पित की. वह बिहार के खगड़िया के गांव मरार का रहने वाला था. उसकी शादी हो चुकी थी. सेना के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टी की है. शहीद जवान का शव उसके घर पहुंचा दिया गया है. उसे ससम्मान उसके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा. पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Delhi: Defence Min Rajnath Singh&Army Chief Gen Bipin Rawat to lay wreath at Palam Technical Area today to honour Lance Naik Mohammad Jawed, who was critically injured&later succumbed to his injuries in ceasefire violation in Poonch Sector of Jammu&Kashmir by Pakistan Army y'day. https://t.co/WiDI86ojIx

— ANI (@ANI) June 11, 2019   मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

उधर जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के अवनेरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड में दो आतंकियों को सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई के दौरान ढेर कर दिया. सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. जानकारी के अनुसार दोनों ही आतंकवादी आइएसजेके आतंकी समूह से जुड़े हुए हैं. दोनों की शिनाख्त भी कर ली गई है, इनमें एक आदिल और दूसरे का नाम शकीर है. दोनों शोपियां के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक जॉइंट सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया.