.

जम्मू एवं कश्मीर: सीएम महबूबा ने पाकिस्तान को ठहराया घाटी की हिंसा का जिम्मेदार

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान और अलगाववादियों को ठहराया हिंसा के लिए जिम्मेदार।

IANS
| Edited By :
09 Jan 2017, 08:59:19 PM (IST)

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर की घाटी में पिछले साल हुई हिंसा और षड्यंत्रों के लिए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान और अलगाववादियों को जिम्मेदार ठहराया।

महबूबा ने सोमवार को विधानसभा में कहा, 'जब कश्मीरी पंडित कालोनी और सैनिक कालोनी जैसे मुद्दे काम नहीं करते तो बुरहान वानी की मौत को अशांति फैलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।'

महबूबा ने कहा, 'पाकिस्तान और अलगाववादियों ने सर्वदलीय बैठक के दरवाजे बंद कर वार्ता प्रक्रिया को पटरी से उतार दिया, क्योंकि उन्होंने पहले ही घाटी में अशांति फैलाने की तैयारी कर रखी थी।'

महबूबा ने स्थिति को संभालने के लिए सुरक्षाबलों का बचाव करते हुए कहा, 'जब भीड़ पेट्रोल बम, पत्थरों और कुल्हाड़ियों के साथ पुलिस थाने पर हमला करती है तो बल का प्रयोग नहीं करना मुश्किल हो जाता है।'

उन्होंने हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने और सुरक्षाबलों की पैलेट गन से आंखों की रोशनी गंवा चुके लोगों को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया।