.

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो आतंकवादी घिरे

सुरक्षाबलों को एक घर में कुछ आतंकवादी छिपे होने की जानकारी मिली है

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Jun 2019, 08:57:35 PM (IST)

highlights

  • सुरक्षाबलों और आतंकवादी के बीच चल रही मुठभेड़
  • दो आतंकवादी घिरे
  • सोपोर में सर्च अभियान जारी

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर शुरू किया. सुरक्षाबलों को जानकारी मिली कि एक घर में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं. वहीं आज पूरे दिन सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.

वहीं मंगलवार की सुबह शोपियां जिले के अवनेरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड में दो आतंकियों को सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई के दौरान ढेर कर दिया. सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. जानकारी के अनुसार दोनों ही आतंकवादी आइएसजेके आतंकी समूह से जुड़े हुए हैं. दोनों की शिनाख्त भी कर ली गई है, इनमें एक आदिल और दूसरे का नाम शकीर है. दोनों शोपियां के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक जॉइंट सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया.

इस कार्रवाई के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन को शुरू कर दिया है. पुलिस के अनुसार क्षेत्र में आतंकियों की संख्या ज्यादा हो सकती है. ऐसे में यह जरूरी है कि पूरे इलाके की पुख्ता जांच कर ली जाए. सुरक्षा बलों ने भी इस ऑपरेशन में पुलिस का साथ दिया है.