.

जम्मू के इंजीनियर राहुल जर्नगाल ने माउंट एवरेस्ट फतह की

जम्मू -कश्मीर के कठुआ जिले के स्थानीय निवासी और पेशे से इंजीनियर राहुल जर्नगाल ने माउंट एवरेस्ट फतह करने में कामयाबी हासिल की है।

IANS
| Edited By :
29 May 2017, 11:59:36 AM (IST)

नई दिल्ली:

जम्मू -कश्मीर के कठुआ जिले के स्थानीय निवासी और पेशे से इंजीनियर राहुल जर्नगाल ने माउंट एवरेस्ट फतह करने में कामयाबी हासिल की है। राहुल हीरा नगर के सीमावर्ती गांव गुरबेलदर्न से हैं। वह ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) में इंजीनियर है।

राहुल ने ओएनजीसी के तीन अन्य सदस्यों के साथ मिलकर सीमा सुरक्षाबल के लवराज सिंह के दिशानिर्देश में 27 मई को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी (8,848 फुट) फतह कर ली थी।

लवराज सिंह भारतीय पर्वतारोही संघ का प्रतिनिधित्व करते हैं।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 27 मार्च को इस अभियान को झंडी दिखाकर रवाना किया था।

सूत्र के मुताबिक, यह दल 4 अप्रैल को काठमांडू से रवाना हुआ था।

और पढ़ें: पठानकोट- संदिग्ध बैग में मिले सेना के 3 यूनिफॉर्म, हाई अलर्ट के बाद सर्च ऑपरेशन जारी