.

जम्मू-कश्मीर : 2 एके-47 राइफल के साथ भागा एसपीओ गिरफ्तार

एसपीओ इस साल 24 अक्टूबर को बडगाम जिले के चौड़ोरा इलाके में स्थानीय पुलिस के एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) के एक शिविर से दो एके-47 हमला राइफल के साथ भाग गया था.

IANS
| Edited By :
27 Dec 2020, 08:44:17 PM (IST)

नई दिल्ली:

इस वर्ष अक्टूबर में दो एके-47 राइफल के साथ भागे जम्मू-कश्मीर के एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही अधिकारी से हथियार बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एसपीओ अलताफ हसन को दो एके-47 राइफलों और गोला-बारूद के साथ पकड़ा गया है.

उन्होंने कहा, एसपीओ इस साल 24 अक्टूबर को बडगाम जिले के चौड़ोरा इलाके में स्थानीय पुलिस के एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) के एक शिविर से दो एके-47 हमला राइफल के साथ भाग गया था.

अधिकारी ने कहा, आतंकवादियों के साथ उनके संबंधों के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है. 

एसपीओ को आतंकवादियों से लड़ने के लिए पुलिस एक निश्चित मासिक पारिश्रमिक आधार पर रखती है. अधिकतर एसपीओ के साथ कोई हथियार नहीं दिया जाता है, क्योंकि सभी हथियारों को संभालने के लिए प्रशिक्षित नहीं होते.