.

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की संख्या हो रही है कम, 5 साल में सिर्फ 40 लोग ही हुए शामिल- दिलबाग सिंह

लगभग 275 आतंकी सक्रिय हैं. जिसमें से 75 आतंकवादी विदेशी हैं. बांकी शेष स्थानीय है. यह नंबर अब घट रहा है.

News Nation Bureau
| Edited By :
29 May 2019, 07:22:54 AM (IST)

नई दिल्ली:

अनंतनाग मुठभेड़ पर जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि लगभग 275 आतंकी सक्रिय हैं. जिसमें से 75 आतंकवादी विदेशी हैं. बांकी शेष स्थानीय है. यह नंबर अब घट रहा है. पिछले साढ़े पांच साल में सिर्फ 40 स्थानीय लोगों ने आतंकवादी संगठन को ज्वाइन किया है. जो यह पहले के आधे से भी कम है.

 जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर

अनंतनाग मुठभेड़ पर जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि ऑपरेशन में दो आतंकवादियों का सफाया हो गया. मारे गए दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से संबद्ध थे. आतंकवादियों में से एक की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के रूप में की गई है. वहीं दूसरी की पहचान की जा रही है. हथियार और गोला-बारूद बरामद कर लिया गया है. मामला को दर्ज कर लिया गया है.

#UPDATE J&K Police on today's Anantnag encounter: Both the killed terrorists were affiliated with proscribed terror outfit Jaish-e-Mohammed. One of the terrorists has been identified as a Pakistani national. Arms & ammunition recovered from the site of encounter, case registered. https://t.co/C4XvkhN0V7

— ANI (@ANI) May 28, 2019