.

J&K: कुलगाम में सुरक्षाबलों साथ हुई झड़प में एक लड़की समेत तीन लोगो की मौत

जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों साथ हुई झड़प में एक लड़की समेत तीन लोगो की मौत हो गई।

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Jul 2018, 02:09:20 PM (IST)

श्रीनगर:

जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों साथ हुई झड़प में एक लड़की समेत तीन लोगो की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह झड़प तलाशी अभियान के दौरान हावुरा गांव में हुई और इस दौरान भीड़ ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया।

सूत्र ने कहा कि इस झड़प में 10 प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं जिनमें से दो को गोली लगी है। इन्हें अस्पताल ले जाया गया जबकि इनमें से तीन ने दम तोड़ दिया।

मरने वालों की पहचान शकीर अहमद, इरशाद मजीद और 16 साल की अंदलीब के रूप में हुई है। ये सभी हावुरा गांव के ही रहने वाले थे।

इस घटना के बाद कुलगाम, शोपियां, अनंतनाग और पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।

हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की दूसरी बरसी और अलगाववादियों के बंद के चलते कश्मीर के कई इलाकों में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा वयवस्था को बढ़ाया जा रहा है।

बता दें कि बुरहान वानी की 8 जुलाई को दूसरी बरसी है। वहींअलगाववादी महिला नेता आसिया अंद्राबी को श्रीनगर से दिल्ली ले जाने के विरोध में अलगाववादियों ने शनिवार को घाटी में बंद बुलाया है। 

इसे भी पढ़ें: मालदीव ने पाकिस्तान के साथ करार कर भारत को दिया एक और झटका