.

श्रीनगर में माहौल ख़राब होने की आशंका से आवाजाही पर लगा प्रतिबंध

अलगाववादियों द्वारा गॉ कादल हिंसा की 27वीं बरसी पर आहूत विरोध प्रदर्शन का डर।

IANS
| Edited By :
21 Jan 2017, 08:51:24 PM (IST)

श्रीनगर:

प्रशासन ने अलगाववादियों द्वारा आहूत विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए श्रीनगर के लाल चौक और उसके आसपास के क्षेत्रों में प्रतिबंध लगा दिया है। अलगाववादियों द्वारा गॉ कादल हिंसा की 27वीं बरसी पर आहूत विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए सभी पैदल आवाजाही और वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

1990 में हुई इस घटना में 60 से अधिक प्रदर्शनकारी सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए थे।

अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस के दस्ते सड़कों पर गश्त लगा रहे हैं और सड़कों पर यातायात रोकने के लिए कंटीले तार लगाए गए हैं। पुलिस ने अलगाववादी नेता यासीन मलिक को शनिवार के प्रदर्शन में हिस्सा लेने से रोकने के लिए ऊपरी शहर मैसुमा स्थित उनके घर में शुक्रवार को नजरबंद कर दिया था।